मिशन 2023! बीजेपी की टॉप लीडरशिप के दौरे कांग्रेस के लिए नई चुनौती बन सकते हैं? सुने पूरा लाइव डिबेट

Mission 2023! पिछले चुनाव में सत्ता बीजेपी के हाथ से फिसल कर कांग्रेस की झोली में चली गई थी.. उस हार से सबक लेकर बीजेपी के नेता इस बार पहले ही सक्रिय हो चुके हैं। खासकर बीजेपी के चाणक्य अमित शाह और जेपी नड्डा का सारा फोकस भी एमपी पर शिफ्ट हो गया है।

मिशन 2023! बीजेपी की टॉप लीडरशिप के दौरे कांग्रेस के लिए नई चुनौती बन सकते हैं? सुने पूरा लाइव डिबेट

Mission 2023

Modified Date: March 22, 2023 / 11:42 pm IST
Published Date: March 22, 2023 11:42 pm IST

भोपाल: 2023 का विधान सभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक बड़ी लकीर खीचने काम करेगा…बीजेपी और कांग्रेस इस बात को अच्छे से जानते हैं…यही वजह है कि 19 दिनों में बीजेपी और संघ के 5 बड़े नेता मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं…अमित शाह कमलनाथ के गढ़ को भेदने आ रहे हैं..प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री आर्मी अफिसर्स की राष्ट्रीय बैठक में आ रहे है तो वहीं संघ प्रमुख सिंधी समाज के एक कार्यक्रम में भोपाल आ रहे हैं..जाहिर है बड़े नेताओं की जमावट से एक माहौल बनता है…लेकिन कांग्रेस कह रही है कि ये जमावट नहीं घबराहट है. बीजेपी की स्थिति मध्य प्रदेश में खराब है..इसलिए लगातार राष्ट्रीय नेतृत्व दौरा कर रहा है…तो सवाल यही है मिशन 23.. दिन 19.. कौन 20 ?

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आने वाले 19 दिन बेहद खास रहने वाले हैं। इसी से ये तय हो जाएगा कि 23 में बीजेपी और कांग्रेस में से कौन 20 साबित होगा। दरअसल, 22 मार्च से 10 अप्रैल के बीच बीजेपी ने मेगा शो का प्लान किया है।  इसके तहत 25 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा में महाविजय का उद्धोष करेंगे, 26 मार्च को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल दौरे पर रहेंगे। 30 मार्च को संघ प्रमुख मोहन भागवत और 31 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भोपाल आएंगे। इसी तरह 1 अप्रैल को PM मोदी भोपाल में सेना के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं।  इसके साथ ही लाडली बहना योजना, यूथ पंचायत और किसान सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों की लंबी फेहरिस्त भी तैयार की गई है।

read more:  बोरिस जॉनसन ने कोरोना दावतों में नियम तोड़ने के मामले में गवाही देनी शुरू की

 ⁠

जाहिर है 19 दिन के इस मेगा शो के जरिए बीजेपी 23 के समीकरण को साधने की कोशिश में है। बीजेपी की टॉप लीडरशिप के दौरे कांग्रेस के लिए नई चुनौती बन सकते हैं। हालांकि कांग्रेस अपनी वापसी को लेकर कॉन्फिडेंट है। कांग्रेस नेताओं की माने तो दौरों से जीत हासिल नहीं होती।

पिछले चुनाव में सत्ता बीजेपी के हाथ से फिसल कर कांग्रेस की झोली में चली गई थी.. उस हार से सबक लेकर बीजेपी के नेता इस बार पहले ही सक्रिय हो चुके हैं। खासकर बीजेपी के चाणक्य अमित शाह और जेपी नड्डा का सारा फोकस भी एमपी पर शिफ्ट हो गया है।

read more: लंदन में भारतीय उच्चायोग के पास खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने बोतलें और अन्य वस्तुएं फेंकी

-ब्यूरो रिपोर्ट, आईबीसी 24


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com