Mocha Cyclone in MP

Mocha Cyclone in MP : प्रदेश में बेअसर दिखा मोचा साइक्लोन, कई शहरों में तापमान पहुंचा 44 डिग्री के पार, सूर्य देव उगल रहे आग

बंगाल की खाड़ी से आया भयंकर मोचा साइक्लोन मप्र में बेअसर:Mocha Cyclone in MP: Mocha Cyclone proved ineffective in the state

Edited By :   Modified Date:  May 11, 2023 / 07:42 PM IST, Published Date : May 11, 2023/7:42 pm IST

Mocha Cyclone in MP : भोपाल। बंगाल की खाड़ी से आया भयंकर मोचा साइक्लोन मप्र में बेअसर हो गया है। दरअसल मप्र में दो हफ्तों तक रुक रुक कर हुई बारिश के बाद अब सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। और यही वजह है कि सूरज की इसी तपिश के आगे मोचा की चक्रवाती हवाएं भी बेअसर हो गई हैं।

read more : इस तकनीक से खेती करने पर मिलेगी बंपर पैदावार, दोगुनी हो जाएगी रकम, यहां की सरकार दे रही 95% सब्सिडी 

Mocha Cyclone in MP : अब मप्र में भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है।  गुरूवार की बात करें तो रतलाम और धार प्रदेश के सबसे गर्म शहर रहे। यहां पारा 44 डिग्री के पार जा पहुंचा। भोपाल और इंदौर में इस सीजन में तापमान पहली बार 41 डिग्री क्रॉस कर गया है।

read more : इस दिन रखा जाएगा वट सावित्री व्रत, बन रहे दुर्लभ संयोग, इस मुहूर्त में पूजा करने से हर मनोकामना होगी पूरी 

प्रदेश के 22 जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल में 41.4, इंदौर में 41.4, ग्वालियर में 40.3 और जबलपुर में 40 डिग्री तापमान रहा। 15 मई से पहले प्रदेश के सभी शहरों में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा। ग्वालियर, खजुराहो, सागर और खंडवा सबसे ज्यादा तपेंगे। यहां तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, ज्यादातर इलाकों में हीट वेव यानी गर्म हवाएं भी चलेंगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें