Mohan Yadav MP : मध्यप्रदेश को मिला नया मुखिया, सीएम पद के लिए मोहन यादव के नाम का हुआ ऐलान
Madhya Pradesh gets new CM: नए सीएम का ऐलान हो चुका है। बीजेपी के विधायकों ने सीएम चुन लिया है।Madhya Pradesh gets new CM
Madhya Pradesh gets new CM
Mohan Yadav becomes the next CM of MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल गया है। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक शुरू हुई जिसमें नए सीएम मोहन यादव का ऐलान हो चुका है। बीजेपी के विधायकों ने सीएम मोहन यादव को चुन लिया है।

Facebook



