Mohan Yadav Japan Visit: 4 दिनों के लिए जापान जा रहे सीएम मोहन, इन सेक्टर्स में हो सकता है निवेश और मजबूत होगी एमपी-टोक्यो की फ्रेंडशिप
Mohan Yadav Japan Visit: 4 दिनों के लिए जापान जा रहे सीएम मोहन, इन सेक्टर्स में हो सकता है निवेश और मजबूत होगी एमपी-टोक्यो की फ्रेंडशिप
Mohan Yadav Japan Visit Image Source- MPDPR
- सीएम जापान के उद्योगपतियों को देंगे जीआईएस का न्योता
- समिट में पार्टनर कंट्री के रूप में भाग लेगा दोस्त जापान
- मिशन ज्ञान को पूरा करने दिन-रात काम रहे सूबे के मुखिया
भोपाल: Mohan Yadav Japan Visit मध्य प्रदेश को हर पहलू से मजबूत बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे जनननायक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मास्टर स्ट्रॉक मारने जा रहे हैं। वे 27 से 31 जनवरी तक जापान की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान वे जापान के उद्योगपतियों-निवेशकों को ग्लोबल इंवेस्टर समिट (GIS) में शामिल होने का न्योता तो देंगे ही, साथ ही एमपी-जापान की पार्टनरशिप को भी और मजबूत करेंगे। विजनरी सीएम मोहन यादव का यह जापान दौरा मध्य प्रदेश को आर्थिक मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरे से एक तरफ राज्य में निवेशक आएंगे, तो दूसरी ओर प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इसलिए सीएम यादव का इस दौरे पर खास फोकस है।
Mohan Yadav Japan Visit अगर आप गौर करेंगे तो देखेंगे कि एक साल की सरकार में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने कई ऐसे काम किए हैं, जिससे जनता को न केवल फायदा हुआ है, बल्कि लोगों का विश्वास भी बढ़ा है। सीएम यादव इस फायदे और विश्वास को किसी कीमत पर कम होने नहीं देना चाहते। वे चाहते हैं कि जितनी जल्दी हो सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन ज्ञान (गरीब-युवा-अन्नदाता-नारी शक्ति) को पूरा कर लिया जाए। और, इसलिए वे हर तरह क दौरे को भी मिशन के रूप में ही ले रहे हैं। उनका उद्देश्य मध्य प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में तीव्र गति से शामिल करना है।
जापान-मध्य प्रदेश की साझेदारी में क्यों आएगा नया मोड़?
अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या सीएम यादव के दौरे से जापान-मध्य प्रदेश की साझेदारी में नया मोड़ आएगा? तो इसका जवाब, ‘हां’ है। क्योंकि, मध्यप्रदेश और जापान के बीच मजबूत व्यापारिक संबंध हैं। आपको बता दें, दोनों के बीच प्रमुख व्यापार और निवेश होता है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत-जापान के बीच व्यापार 22.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया। इस दौरान प्रदेश ने एल्यूमिनियम, केमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, और वस्त्र जैसे उत्पादों का निर्यात किया। दूसरी ओर, ब्रिजस्टोन, पैनासोनिक, सनोह, एनएचके, और कोमात्सू जैसी प्रमुख जापानी कंपनियां राज्य में जबरदस्त काम कर रही हैं। इतना ही नहीं, जापान ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश–ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’ में ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में भाग लेगा।
इन सेक्टरों पर होगा फोकस
सीएम मोहन यादव के इस दौरे के दौरान जिन सेक्टरों पर निवेश का फोकस होगा, उनमें कृषि, डेयरी-फूड प्रोसेसिंग, फिनटेक, आईटी-आईटीईएस-रोबोटिक्स, फार्मास्युटिकल्स, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, शहरी-औद्योगिक बुनियादी ढांचे, एयरोस्पेस-रक्षा, सहित पर्यटन जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
यहां से होगी सीएम यादव के दौरे की शुरुआत
सीएम यादव 27 जनवरी की शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली से टोक्यो के लिए रवाना होंगे। 28 जनवरी की रात 2:25 बजे वे टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां वे फ्रेंडस ऑफ एमपी की जापान टीम से मुलाकात करेंगे। उसके बाद सुबह 9:15 बजे भारतीय राजदूत महामहिम सिबी जॉर्ज से उनके निवास पर औपचारिक मुलाकात करेंगे। सुबह 10:15 बजे वे एडो गावा सिटी स्थित महात्मा गांधी पार्क पहुंचेंगे. यहां सीएम यादव महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करेंगे। सुबह 11:30 बजे वे भारतीय दूतावास में आयोजित रोड-शो “सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप : मध्यप्रदेश” में भाग लेंगे। यहां निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। उनके साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 3:30 बजे भारतीय राजदूत के निवास पर आयोजित भोज में शामिल होंगे। इस तरह वे चार दिनों तक उद्योगपतियों-निवेशकों से चर्चा करेंगे। एक फरवरी को सीएम यादव वापस भारत लौट आएंगे।

Facebook



