मप्र में वनतारा जैसा पशु देखभाल केंद्र स्थापित करने पर विचार करें अधिकारी : मोहन यादव

मप्र में वनतारा जैसा पशु देखभाल केंद्र स्थापित करने पर विचार करें अधिकारी : मोहन यादव

मप्र में वनतारा जैसा पशु देखभाल केंद्र स्थापित करने पर विचार करें अधिकारी : मोहन यादव
Modified Date: June 20, 2025 / 09:19 pm IST
Published Date: June 20, 2025 9:19 pm IST

भोपाल, 20 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से गुजरात में वनतारा वन्यजीव बचाव एवं पुनर्वास केंद्र का दौरा करने को कहा ताकि राज्य में इसी तरह की सुविधा स्थापित करने की व्यवहार्यता का अध्ययन किया जा सके।

वनतारा रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा रिलायंस फाउंडेशन के साथ गुजरात के जामनगर में स्थापित बड़े पैमाने पर पशु बचाव, देखभाल, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र है।

यादव ने समत्व भवन में वन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

 ⁠

प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अधिकारी जुलाई के पहले पखवाड़े में वनतारा का दौरा करने की योजना बना रहे हैं।

एक सरकारी बयान के अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि घने जंगल मध्यप्रदेश की पहचान हैं और विभाग को वन्यजीव पर्यटन के बुनियादी ढांचे का विस्तार करना चाहिए और अधिक टिकाऊ राजस्व स्रोत बनाने चाहिए।

यादव ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात वन अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विशेष भत्ते और पोषण सहायता की घोषणा की और विभाग को वन संरक्षण में अनुकरणीय प्रदर्शन करने वाले कर्मियों के लिए बारी-बारी से पदोन्नति का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि वन समर्थक नीतियों के कारण 2003 से 2023 तक राज्य का वन क्षेत्र 1,390 वर्ग किलोमीटर बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष में वन विभाग ने 1,650 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 1,646.07 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जिसमें 189.82 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में वन समितियों को वितरित किए गए।

भाषा

दिमो, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में