फूड पॉइजनिंग के 150 लोगों की तबीयत, फुल्की खाने के बाद होने लगी थी उल्टियां
फूड पॉइजनिंग के 150 लोगों की तबीयत, फुल्की खाने के बाद होने लगी थी उल्टियां! More than 150 Persons Sick due to Food Poisoning
घर पर सो रहा था परिवार, अचानक भरभराकर गिरी छत : 4 people died as the roof of the house collapsed
मंडला Food Poisoning news 2022 : सिंगारपुर में फूड पॉइजनिंग के कारण लगभग 100 से 150 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। करीब 70 से 80 मरीजों को एम्बुलेंस और दूसरे वाहनों से जिला अस्पताल लाया गया है। बाकी 15 से 20 लोगों को मोहगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इन मरीजों में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलने से देर रात जिला प्रशासन और पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर मौके पर पहुंचे। वहीं, मंडला कलेक्टर, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह और विधायक अशोक मर्सकोले भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने हालात का जायजा लिया।
150 Persons Sick due to Food Poisoning जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर सिंगारपुर में शनिवार को हाट बाजार थी, जहां आसपास के गांव से लोग रोजमर्रा के सामान की खरीदी करने बड़ी संख्या में पंहुचे थे। इस दौरान लोगों ने वहां एक दुकान से फुल्की खाई थी, जिसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं।
शुरुआत में मरीजों को मोहगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इनकी संख्या बढ़ने लगी तो उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर के मुताबिक ज्यादातर लोगों को हल्का इंफेक्शन है, एक-दो बच्चों को गंभीर इंफेक्शन नजर आ रहा जिनका इलाज किया जा रहा है।

Facebook



