MP Sarkari Naukri: बिजली कंपनियों में 77 हजार से ज्यादा नियमित पदों को मंजूरी, कैबिनेट में मोहन सरकार ने लिया बड़ा फैसला

MP Sarkari Naukri: बिजली कंपनियों में 77 हजार से ज्यादा नियमित पदों को मंजूरी, कैबिनेट में मोहन सरकार ने लिया बड़ा फैसला

MP Sarkari Naukri: बिजली कंपनियों में 77 हजार से ज्यादा नियमित पदों को मंजूरी, कैबिनेट में मोहन सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Mohan Cabinet Ke Faisle. Image Source- MP DPR

Modified Date: July 9, 2025 / 06:36 pm IST
Published Date: July 9, 2025 6:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अब कुल नियमित पद होंगे 77,298
  • रक्षाबंधन (9 अगस्त) को ₹1250 से बढ़ाकर ₹1500 प्रति लाभार्थी राशि दी जाएगी
  • लुधियाना रोड शो में ₹156 करोड़ के प्रस्ताव

भोपाल: MP Sarkari Naukri राजधानी में चल रही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुवाई में चल रही कैबिनेट की बैठक ख़त्म हो गई है। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। इसी बीच मोहन सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी है।

Read More: Bilaspur High Court News: छत्तीसगढ़ में भांग की खेती को लेकर दायर याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा– जनहित की आड़ में नहीं चलेगा निजी एजेंडा

धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े निर्णय

MP Sarkari Naukri उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूल्स और कॉलेजेस में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ऐसा मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया है। जिसमें सभी जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध नागरिक गुरु एवं साधु संतों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।

 ⁠

Read More: चांदी के बाद अब सोना भी हुआ सस्ता, 10 ग्राम का ताजा भाव जानकर रह जाएंगे दंग! 

हम सबके लिए जैसा कि आप जानते हैं कि कुलपति को कुलगुरु का के नाम का जो दर्जा मुख्यमंत्री जी ने दिया था जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने भी उसको अडॉप किया है और कुलगुरु का नाम कुलपति की जगह स्थापित किया गया है।

रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को बड़ी सौगात

रक्षाबंधन पर लाडली बहनाओं को ₹250 की व्यक्ति सहायता की राशि की वृद्धि होने वाली है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन है। उस दिन एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनाओं को और 250 बढ़ाकर 1500 12 तारीख को ये जारी होगा।

Read More: Amritdhara Waterfall: अमृतधारा जलप्रपात का जादू बरसात में छाया, 100 फीट ऊंची धारा ने पर्यटकों को किया मंत्रमुग्ध

निषाद समाज के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा

12 जुलाई निषाद राज सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। 10 जुलाई को निषाद राज जयंती में निषाद राज सम्मेलन होगा जिसमें मत्स्य पालन के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों के कल्याण के लिए योजनाएं वहां पर घोषित होंगी। इस सम्मेलन में पिश्रमिक दरों में वृद्धि, बोनस, वितरण, विश्राम हेतु जलाशयों के किनारे प्लेटफार्म की स्थापना एवं 5 करोड़ की लागत से आधुनिक केवट प्रशिक्षण संस्थान की भोपाल में स्थापना की जाना प्रस्तावित है। यह मांझी और केवट समाज निषाद राज से सम्मेलन और निषाद राज जयंती के अवसर पर एक बड़ी सौगात इस समाज के लोगों को मिलेगी।

Read More: School Will Open on Sunday: इस जिले में रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्टी, जानें क्या है कारण 

विधायकों का विजन डॉक्यूमेंट

विजन डॉक्यूमेंट 2023 से 28 के बीच में सभी विधायकों को बनाकर तैयार करना है। अपने क्षेत्र का एक समग्र विकास की योजना उसमें प्रभारी मंत्री अपने प्रभार जिलों में जाएंगे और विधायकों के साथ बैठक करके उनसे चर्चा करके और उनके सभी के विज़न डॉक्यूमेंट बन जाए और उस विज़न डॉक्यूमेंट के आधार पर आने वाले अनुपूरक बजट में बजट का प्रावधान हो सके जिससे विकास के काम जो चल रहे हैं वो लगातार चलते रहे। 208 में सारा विज़न एक तरीके से कंप्लीट हो सके। ऐसा मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया है।

Read More: Wife Burns Her Husband: हैवान पत्नी की शर्मनाक करतूत… कैंसर पीड़ित पति को पहले गर्म तेल से जलाया, फिर दी इस चीज की धमकी, जानें मामला 

लुधियाना इन्वेस्टमेंट रोड शो

लुधियाना में मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरेक्टिव सत्र हुआ है। 7 जुलाई को 400 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया। 156 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। 20275 से अधिक रोजगार सजित होने की संभावना है। मुख्यमंत्री जी की विदेश यात्रा प्रस्तावित है 13 से 19 जुलाई दुबई और स्पेन की। इसमें व्यवसायिक बैठकें होंगी। विभिन्न कंपनियों के साथ वन टू वन मीटिंग होगी। इस भ्रमण का उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में निवेश प्राप्त करना, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच बनाना, रोजगार के अवसर सजित करना एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध स्थापित करना और वैश्विक निवेश की तमाम संभावनाएं जो हैं वो उस पर चर्चा होना है।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आगे कहा कि डॉक्टर मोहन यादव जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है रीजनल इंडस्ट्रियल कॉल से ले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर लगातार इंटरेक्टिव सेशंस विदेश यात्राओं में जाके और मध्य प्रदेश के ब्रांडिंग करना, मध्य प्रदेश के पोटेंशियल को बताना इसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उसी कड़ी में ये विदेश यात्रा भी काफी लाभदायक साबित होगी। 13 जुलाई से 19 जुलाई दुबई और स्पेन।

BRTS हटाने से दुर्घटनाओं में आएगी भारी कमी

बीआरटीएस हटने से बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं। भोपाल जनवरी 204 में मुख्यमंत्री जी ने बीआरटीएस को हटाने का निर्णय लिया था। आम भावनाओं जो मांग थी और उसके जो रिजल्ट आए हैं हादसे में एक्सीडेंट्स में 51% की कमी आई है और मौत में 70% की कमी आई है। जो कंजेशन के कारण और ट्रैफिक के कारण जो दुर्घटनाएं होती थी यह एक महत्वपूर्ण सकारात्मक परिणाम कैबिनेट के एजेंडे में अब आया।

लेक व्यू होटल पुनर्विकास

डीबीएफओटी जो पीपीपी मोड पे ये काम के टेंडर ऑलरेडी फ्लोट हो चुके हैं। उसमें निवेश संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इसमें पंजीयन और मुद्रा शुल्क जो भी डेवलपर आएगा उस राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी जिससे इन्वेस्टर फ्रेंडली हो और अच्छे बड़े ग्रुप्स आए यहां पर और एक अच्छा होटल वहां पर बना सके। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी जो है बिजली वितरण कंपनी उसके उसमें एक बहुत महत्वपूर्ण फैसला हुआ है। 49,263 नवीन पद की स्वीकृति हुई है। इससे इसकी जो संगठनात्मक संरचना है उसको मजबूती मिलेगी

49263 नवीन पदों की मंजूरी

अल्टीमेटली पावर जनरेशन और ट्रांसमिशन के बाद डिस्ट्रीब्यूशन जीरो ग्राउंड पर परफॉर्मेंस के आधार पर ही अच्छी गुणवत्तापूर्ण बिजली उपभोक्ताओं को मिल पाती है, तो मैन पावर की कमी जो लंबे समय से महसूस हो रही थी उसको दूर करने के लिए 49263 नए पद मंजूर किए गए हैं। सभी कंपनी तीनों को मिलाकर वितरण कंपनी 49263 ये नए पद है और अब नियमित पद इनको मिलाके 77298 हो जाएंगे। यह रेगुलर पद और इस बीच में जो कुछ संविदा और आउटसोर्स वाले हैं वो माइनस हो जाएंगे और ये एडिशनल रेगुलर पद आ जाएंगे।

कृषि और किसानों के लिए राहत

प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मूग एवं उड़द उपार्जन हेतु निशुल्क शासकीय प्रतिपूर्ति हानि की प्रतिपूर्ति एवं रबी विपण 20245 में लक्ष्य से अधिक उपार्जित ग्रीष्म मूग की स्वीकृत मिली है क्योंकि लगभग 20 लाख टन मूंग के उपार्जन की संभावना है और हमें भारत सरकार से 3.5 1 लाख जो खरीदी की मंजूरी मिली है उसके लिए कैबिनेट ने यह प्रस्ताव पारित किया है कि केंद्र सरकार को और हम एक पत्र लिखें और 8 लाख 57 लाख मेट्रिक टन जो टोटल उपार्जन का 40% होता है उसकी मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने का फैसला कैबिनेट में हुआ है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।