School Will Open on Sunday: इस जिले में रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्टी, जानें क्या है कारण

School Will Open on Sunday: इस जिले में अब रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्टी, जानें क्या है कारण

School Will Open on Sunday | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सावन में उज्जैन के स्कूलों में सोमवार को छुट्टी
  • रविवार को स्कूल खुलेंगे
  • कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने आदेश को बताया ‘संविधान विरोधी’

उज्जैन: School Will Open on Sunday इसी महीने 11 जुलाई से सावन का पावन पर्व शुरू हो रहा है, जो पूरे एक महिने तक चलेगा। जिसको लेकर सभी शिवालयों में तैयारियों जोरों से चल रही है। वहीं मध्यप्रदेश के महाकाल की नगरी उज्जैन में भी इस बार खास होने जा रहा है, जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने खास तैयारियों की है।

Read More: Bilaspur High Court News: छत्तीसगढ़ में भांग की खेती को लेकर दायर याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा– जनहित की आड़ में नहीं चलेगा निजी एजेंडा

School Will Open on Sunday महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ती है वहीं दूसरी ओर हर सोमवार बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलती है। जिसको देखते हुए उज्जैन जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी देने का ऐलान किया है। साथ ही रविवार को स्कूल खोलने का आदेश जारी किया है। अब इसको लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है।

Read More: चांदी के बाद अब सोना भी हुआ सस्ता, 10 ग्राम का ताजा भाव जानकर रह जाएंगे दंग! 

उज्जैन में महाकाल की सवारी के दिन स्कूलों की छुट्टियों के मामले में कांग्रेस MLA आरिफ मसूद का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने कहा, “महाकाल की सवारी वर्षों से निकल रही है और हर धर्म, हर समाज के लोग उसका स्वागत भी करते हैं। कलेक्टर ऐसा बेतुका आदेश निकालकर केवल मुख्यमंत्री को खुश करना चाहते हैं। संविधान से देश चलेगा। कल दूसरे धर्म के लोग भी आवाज उठाएंगे तब क्या करेंगे? एक देश एक संविधान की बात करने वालों को सोचना चाहिए।”

BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार

वहीं कांग्रेस के बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, “कांग्रेस केवल आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने में व्यस्त रहती है। इसके लोग विदेशी चमचागिरी में व्यस्त रहते हैं। पता नहीं ये कांग्रेस चीन की है या पाकिस्तान की है। कलेक्टर के पास अधिकार होता है कि वो जन आवश्यकता अनुसार शासकीय छुट्टी घोषित कर सकता है।”

उज्जैन सावन स्कूल छुट्टी आदेश किसने जारी किया है?

उज्जैन के जिला कलेक्टर ने सावन के सोमवार को भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टी और रविवार को स्कूल खोलने का आदेश जारी किया है।

“उज्जैन सावन स्कूल छुट्टी” आदेश का मकसद क्या है?

इस आदेश का मकसद महाकाल की शाही सवारी के दौरान होने वाली भीड़ और ट्रैफिक को कंट्रोल करना है, ताकि विद्यार्थियों और आम लोगों को परेशानी न हो।

कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने उज्जैन स्कूल छुट्टी आदेश पर क्या कहा?

आरिफ मसूद ने इस आदेश को ‘बेतुका’ और ‘संविधान विरोधी’ बताया और कहा कि प्रशासन धर्म के नाम पर निर्णय ले रहा है, जो ठीक नहीं है।