Wife Burns Her Husband: हैवान पत्नी की शर्मनाक करतूत… कैंसर पीड़ित पति को पहले गर्म तेल से जलाया, फिर दी इस चीज की धमकी, जानें मामला

Wife Burns Her Husband: हैवान पत्नी की शर्मनाक करतूत... कैंसर पीड़ित पति को पहले गर्म तेल से जलाया, फिर दी इस चीज की धमकी, जानें मामला

Wife Burns Her Husband: हैवान पत्नी की शर्मनाक करतूत… कैंसर पीड़ित पति को पहले गर्म तेल से जलाया, फिर दी इस चीज की धमकी, जानें मामला

Wife Burns Her Husband। Image Credit: IBC24 File Image

Modified Date: July 9, 2025 / 05:19 pm IST
Published Date: July 9, 2025 5:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पत्नी ने गर्म तेल से करछी से पति को जला दिया।
  • कैंसर की बीमारी से पीड़ित है पति।
  • पति को दी घर से निकल जाने की धमकी।

ग्वालियर। Wife Burns Her Husband:  मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने कढ़ाई में गर्म तेल से करछी से पति को जला दिया। इतने पर भी पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने अपने पति को धमकी देते हुए घर से निकल जाने के लिए कह दिया। वहीं पीड़ित पति मकान में पत्नी से रहने लगा। लेकिन यहां भी पत्नी की प्रताड़ना कम नहीं हुई। बताया गया कि, घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के आऊखाना घासमंडी की है। घायल पहले भी पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत पुलिस से कर चुका है। वहीं पुलिस ने घायल की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Read More: Sex Racket: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्म का धंधा, अंदर का नाजारा देख पुलिस भी रह गई दंग, थाईलैंड से आई थी महिलाएं

Wife Burns Her Husband In Gwalior: पति के साथ की मारपीट

दरअसल, ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमंडी आऊखाना निवासी वीरेन्द्र धाकड़ कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और इनका ऑपरेशन हो चुका है। पत्नी को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए वह घर के कमरे में अलग रहते हुए खाना भी अलग बनाते हैं। इसके बावजूद वीरेन्द्र की पत्नी प्रीती धाकड़ आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उनसे विवाद करती है और बीमार पति के साथ मारपीट करती है। वीरेन्द्र ने अपनी परेशानी से पुलिस को पहले ही अवगत कराया था। लेकिन देर रात वीरेन्द्र की पत्नी प्रीती फिर किसी बात को लेकर उससे विवाद करने लगी।

 ⁠

Read More: Delhi Double Murder: प्यार का खौफनाक अंत…एक्स बॉयफ्रेंड ने महिला की हत्या कर 6 माह की बच्ची को भी उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर से इलाके में फैली दहशत 

Wife Burns Her Husband:  वीरेन्द्र ने कहा कि, जरा-जरा सी बात पर लड़ने लगती हो यह ठीक नहीं है, वहां तो वैसे भी परेशान है। यही बात प्रीती को अच्छी नहीं लगी और उसने सब्जी बनाने के लिए कढ़ाई में तेल में डली करछी निकाल कर पति वीरेन्द्र को उससे जला दिया और मारपीट कर दी। पत्नी की पिटाई से घायल हुआ वीरेन्द्र उसी समय पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 


लेखक के बारे में