Morena news: घर की चौखट पर दागी दनादन गोलियां.. युवक की हालत गंभीर, हैरान कर देगी वजह
घर की चौखट पर दागी दनादन गोलियां.. युवक की हालत गंभीर, हैरान कर देगी वजह The young man was shot at the doorstep of the house
Due to the old dispute, the young man was shot on the threshold of the house
मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बिस्मिल नगर में गोली चलने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गोली लगने से एक युवक घायल भी हुआ है। घायल को परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। बदमाशों ने घायल युवक को गोली घर से निकलते समय मारी है। बताया जा रहा है कि विवाद काफी पुराना चला रहा था, इस कारण से आरोपियों ने युवक को गोली मार दी, हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Read more: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए लोकतंत्र बचाओं-मशाल शांति मार्च रैली के प्रदेश प्रभारी
फायरिंग के दौरान बिस्मिल नगर निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र पुत्र महाराज सिंह गुर्जर नामक युवक के बाए हाथ में गोली लगी, जिससे वो गंभीर घायल हो गया। फायरिंग की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल लेकर आई। यहां इमरजेंसी डियूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया गया। युवक की हालत ख़राब देखते हुए डॉक्टर ने घायल युवक को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। इधर सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए और घायल युवक से पूछताछ की।
Read more: भाई को मोबाइल पर भेजा ऐसा मैसेज, फिर कीटनाशक खाकर युवती ने दी जान, सामने आ रही ये वजह
घायल युवक ने बताया की मैं रोजाना की तरह रात को काम करने के लिए मुर्गा दाना फार्म में जा रहा था। जैसे ही में बाहर आया तो पिडावली गांव के निवासी रमकू गुर्जर, धर्मेन्द्र खटीक और बिलेकी गुर्जर सहित अन्य लोग फायरिंग कर रहे थे। उस दौरान एक गोली मेरे हाथ में लग गई। घायल ने बताया की उनके मकान में किराये से प्रदीप कुशवाह नामक युवक रहता है और फायरिंग की घटना से पहले उससे आरोपियों से झगड़ा हुआ था। उसके बाद कुछ देर बाद ये लोग आये और फायरिंग कराने लगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है उधर घायल युवक का इलाज ग्वालियर अस्पताल में जारी है। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



