Love Affair Murder | Image Source | IBC24
मुरैना: Love Affair Murder: जिले में एक युवती की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शुरू में जहां यह मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा था वहीं अब जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या उसके ही परिजनों ने की थी।
Love Affair Murder: मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार युवती किसी युवक से प्रेम करती थी और उससे विवाह करना चाहती थी। लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। कई बार समझाने के बावजूद जब युवती अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई, तो परिजनों ने ही उसे रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए जमीन विवाद की कहानी बनाई। उन्होंने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को गलत दिशा में जांच करने के लिए मजबूर किया।
Love Affair Murder: हालांकि जब पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और संदेह के आधार पर गहराई से जांच की और परिजनों से सख्ती से पूछताछ की तब जाकर सच्चाई सामने आई। पूछताछ में परिजनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उन्होंने ही युवती की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने संबंधित परिजनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।