Morena Firing Update: मुरैना गोलीकांड में बड़ा खुलासा! व्यापारी को गोली मारने वाला आरोपी और हथियार सप्लायर गिरफ्तार
मुरैना गोलीकांड में बड़ा खुलासा...Morena Firing Update: Banmour firing case revealed! The accused who shot the businessman and the arms
- मुरैना गोलीकांड में बड़ा खुलासा,
- व्यापारी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार,
- हथियार सप्लायर भी चढ़ा पुलिस के शिकंजे में,
मुरैना: Morena Firing Update: जिले के बानमौर थाना क्षेत्र स्थित सिंधिया मार्केट में एक व्यापारी पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया था। व्यापारियों के साथ-साथ कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया था।
Read More : Janjgir-Champa News: युवक ने चाकू से काटा खुद का गला, मौके पर ही हुई मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
Morena Firing Update: घटना के विरोध में व्यापारियों ने बानमौर कस्बे की सभी दुकानें बंद कर दी थीं। यहां तक कि कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार भी धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस बदमाशों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है क्योंकि अधिकारी फील्ड में उतरने से परहेज कर रहे हैं जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। धरने और विरोध प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह डावर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस के भरोसे और कार्रवाई की घोषणा के बाद जनप्रतिनिधियों ने धरना समाप्त किया और व्यापारियों ने दुकानें खोल दीं।
Morena Firing Update: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों जग्गा तोमर (निवासी चापक, पोरसा) और पियूष उर्फ रबाड़ा तोमर (निवासी पुरानी छावनी, ग्वालियर) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक कट्टा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। साथ ही, अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसने उक्त हथियार इन बदमाशों को उपलब्ध कराए थे।
Morena Firing Update: डॉ. जगदीश वर्मा पर फायरिंग करने वाला आरोपी मोनू तोमर पहले से ही जेल में बंद है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये बदमाश ग्वालियर से लेकर बानमौर इलाके तक होटल संचालकों और दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे थे। पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने जल्द और सख्त कार्रवाई नहीं की, तो जिलेभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “अगर बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रहा, तो आमजन सुरक्षित नहीं रह पाएगा। पुलिस को अब ऑफिस छोड़कर मैदान में उतरना होगा।”

Facebook



