Morena Gang Rape News: पति ने कराया अपनी ही पत्नी का गैंगरेप.. संतान की चाहत में दो मजदूरों को सौंप दी बीवी और फिर..
pati ne karaya biwi ka rape
मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक विवाहिता से सामूहिक बलात्कार का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। संतान पाने की चाहत में पति ने अपनी बीवी का खुद ही दो लोगों से गैंगरेप कराया। पीड़ित महिला जैसे-तैसे अपने मायके लौटी फिर अपनी माँ के साथ सीधे थाने पहुंची और इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के सौंपे तहरीर में पीड़िता ने बताया हैं कि उसकी शादी को 6 साल हो गए हैं लेकिन कोई बच्चा नहीं हुआ। पति को बेटे की चाहत है और वो कई बार इसे लेकर उसे प्रताड़ित भी कर चुका है लेकिन इस बार तो पति ने सारी हदें पार कर दीं। पति ने बेटे की चाहत में अपने ही दो मजदूर साथियों से बीवी का गैंगरेप करा दिया।
फ़िलहाल पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी पति और बलात्कार की वारदात को अंजाम देने वाले उसके दो मजदूर दोस्तों को हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस पीड़िता के मेडिकल चेकअप बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

Facebook



