Morena News: मंदिर में पुजारी नियुक्ति को लेकर खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और पथराव, दर्जनभर लोग घायल

Morena News: मंदिर में पुजारी नियुक्ति को लेकर खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और पथराव, दर्जनभर लोग घायल

Morena News: मंदिर में पुजारी नियुक्ति को लेकर खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और पथराव, दर्जनभर लोग घायल

Morena News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 21, 2025 / 05:49 pm IST
Published Date: July 21, 2025 5:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंदिर में हिंसक झड़प,
  • लाठी-डंडे और पथराव,
  • दर्जनभर लोग घायल,

मुरैना: Morena News:  जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत माधौपुर की पुलिया के पास स्थित एक प्राचीन मंदिर में रविवार को उस समय बवाल मच गया, जब पुजारी की नियुक्ति को लेकर चल रहा विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया। मंदिर परिसर में पुजारी पक्ष और श्रद्धालुओं के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। इस घटना में करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं।

Read More : “धर्म बदल लो वरना वीडियो वायरल कर दूंगा”, कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती से होटल में हैवानियत, रो-रोकर सुनाई 7 साल की दर्दभरी दास्तां

Morena News:  तीन महीने से चल रहे पुजारी विवाद ने आज खूनी रूप ले लिया। घटना के समय मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु बुरी तरह डर गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

Read More : निर्ममता की सारी हदें पार! युवती ने नवजात को डस्टबिन में फेंका, कुत्तों ने बेरहमी से नोचा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Morena News:  जानकारी के अनुसार माधौपुर पुलिया के पास स्थित इस मंदिर में पिछले तीन महीने से पुजारी की नियुक्ति को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इससे पहले भी इसी मंदिर में बकरे की बली चढ़ाने और मांस मिलने की घटना सामने आई थी जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो पुजारी पिछले 40 वर्षों से मंदिर में पूजा कर रहा है, उस पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। मोहल्ले वालों की मांग है कि ऐसे व्यक्ति को मंदिर से हटाया जाए। वहीं पुजारी पक्ष का कहना है कि उन्हें जबरन हटाने की कोशिश हो रही है और उनके परिवार पर श्रद्धालुओं द्वारा हमला किया गया।

Read More : पति-पत्नी ने साथ मिलकर पेश की मिसाल, देहदान पर पांचोबाई को दी गई अंतिम सलामी, सीएम के आदेश का हुआ पालन

Morena News:  एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। सीएसपी दीपाली चंदौरिया ने बताया कि मंदिर में पुजारी की नियुक्ति को लेकर पिछले तीन महीने से विवाद चला आ रहा है, लेकिन स्थायी पुजारी नियुक्त न होने के कारण हालात बिगड़ गए। विवाद उस समय और भड़क गया जब पुजारी के परिवार के कुछ सदस्य मंदिर में प्रवेश करने लगे जिसे श्रद्धालुओं ने रोकते हुए विरोध किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।