Chhindwara News: निर्ममता की सारी हदें पार! युवती ने नवजात को डस्टबिन में फेंका, कुत्तों ने बेरहमी से नोचा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Chhindwara News: निर्ममता की सारी हदें पार! युवती ने नवजात को डस्टबिन में फेंका, कुत्तों ने बेरहमी से नोचा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

  • Reported By: Ajay Yadav

    ,
  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 03:57 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 03:57 PM IST

Chhindwara News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोतवाली थाना क्षेत्र में झंकझोर देने वाली घटना,
  • युवती ने नवजात को डस्टबिन में फेंका,
  • कुत्तों ने नोंचा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना,

छिंदवाड़ा: Chhindwara News: कोतवाली थाना क्षेत्र में मानवता को झंकझोर देने वाली एक घटना सामने आई। यहां एक युवती ने कचरे की बाल्टी में नवजात भरकर लाया और कचरे के ढेर में फेंक दिया। आवारा कुत्ते नवजात के शव को नोंच रहे थे। आसपास के लोगों ने कुत्ते के झुंड को भगाया तो शव देखकर उनके भी होश उड़ गए।

Read More : हम पढ़ने आते हैं, पिटने नहीं! प्राचार्य की मारपीट का वीडियो वायरल, छात्राएं बोलीं- अब स्कूल नहीं आएंगे

Chhindwara News: लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। नवजात को बाल्टी में लाकर फेंकने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस किराए के मकान में रहने वाली युवतियों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि नवजात का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को उठाकर पीएम के लिए शवगृह में लाकर रखा था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद नवजात का कफन दफन कराया गया है। इस मामले में टीआई आशीष धुर्वे का कहना है कि मृत नवजात का पीएम कराया गया है।

Read More : “धर्म बदल लो वरना वीडियो वायरल कर दूंगा”, कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती से होटल में हैवानियत, रो-रोकर सुनाई 7 साल की दर्दभरी दास्तां

Chhindwara News: सीसीटीवी कैमरे में कैद युवती से पूछताछ की जा रही है। शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। किराए के मकान में रह रही थी युवतियां बताया जा रहा है कि दो युवती इस क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही युवतियों के घर आकर एक युवती रह रही थी। संभावना जताई रही है कि इसी युवती ने नवजात को जन्म दिया है।

Read More : पति-पत्नी ने साथ मिलकर पेश की मिसाल, देहदान पर पांचोबाई को दी गई अंतिम सलामी, सीएम के आदेश का हुआ पालन

Chhindwara News: हालांकि पुलिस ने थी। इन जा अभी इस मामले में किसी तरह का खुलासा नहीं किया है। गनीमत है कि लोगों ने नवजात को नोंच रहे कुत्तों के झुंड को देख लिया। कुछ देर और लोगों की नजर नहीं पड़ती तो शायद कुत्ते शव को पूरी तरह से खा लेते। आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी थी।

नवजात फेंकने की घटना कब और कहां हुई थी?

यह "नवजात फेंकने की घटना" छिंदवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को सामने आई थी, जब लोगों ने कुत्तों को कचरे में नवजात को नोंचते देखा।

क्या "नवजात फेंकने की घटना" सीसीटीवी में कैद हुई है?

हां, पुलिस के अनुसार यह पूरी "नवजात फेंकने की घटना" एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिससे संदिग्ध युवती की पहचान की जा रही है।

क्या "नवजात फेंकने वाली युवती" की पहचान हो चुकी है?

पुलिस का कहना है कि वे दो युवतियों से पूछताछ कर रहे हैं जो किराए के मकान में रहती थीं। हालांकि अभी तक "नवजात फेंकने वाली युवती" की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस इस "नवजात फेंकने की घटना" में आगे क्या कार्रवाई कर रही है?

शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर "नवजात फेंकने की घटना" में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। युवती से पूछताछ जारी है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

क्या "नवजात फेंकने की घटना" में किसी की गिरफ्तारी हुई है?

अभी तक "नवजात फेंकने की घटना" में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस जांच के आधार पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।