Reported By: Satendra Singh Tomar
,Morena Teacher Viral Video: क्लासरूम में ही महिला रसोइया के साथ रंगरलियां मना रहे थे गुरुजी, दूसरी दरवाजे पर दे रही थी पहरा / Image: Viral Video
This browser does not support the video element.
मुरैना: Morena Teacher Viral Video जिले में शिक्षा के मंदिर पर लगा कलंक पहाड़गढ़ ब्लॉक के दो सरकारी संस्थानों से वायरल हुए ऐसे वीडियो जिसने जिले की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक वीडियो में क्लासरूम के बीच अनहोनी दिखाई दे रही है, तो दूसरे में छात्रावास के पास आपत्तिजनक सामग्री मिलने की शिकायत ने प्रशासन को सक्रीय कर दिया है। फिलहाल मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर सक्सेना ने तुरंत टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।
Morena Teacher Viral Video दरसअल मामला मुरैना के पहाड़गढ़ ब्लॉक का है, जहां से सामने आए दो वीडियो ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला वीडियो शासकीय प्राथमिक स्कूल निमास का बताया जा रहा है, जहां कक्षा चल रही है और उसी दौरान एक शिक्षक शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करता दिखाई दे रहा है। सामने आए वीडियो में शिक्षक और एक महिला रसोइया के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। वहीं दूसरी रसोइया दरवाजे पर पहरा देती नजर आ रही है। वीडियो में बच्चों की आवाज़ भी साफ सुनी जा सकती है, जिससे घटना का समय कक्षा संचालन के दौरान का बताया जा रहा है।
वहीं, दूसरा वीडियो अनुसूचित जाति विभाग संचालित सीनियर कन्या छात्रावास पहाड़गढ़ का बताया जा रहा है, जहां परिसर में ही बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामाग्री पड़ी दिखाई दे रही है। यह छात्रावास 50 सीटर है, जिसमें 9वीं से 12वीं तक की 44 छात्राएं रहती हैं। वीडियो सामने आने के बाद छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मामले की जानकारी होने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर सक्सेना ने तुरंत टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं और छात्रावास तथा दोनों स्कूलों की गतिविधियों की तुंरत पड़ताल शुरू कर दी गई है। साथ ही जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने छात्रावास की जांच के लिए एक कमेटी बना दी है और कहा है कि जल्द ही जांच प्रतिवेदन आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उनका कहना है की वीडियो में छात्रावास में मिली आपत्तिजनक सामग्रियों की जानकारी चिंताजनक है, क्योंकि उसमें नाबालिग छात्रा हैं जो हॉस्टल में रहती हैं। अगर इस तरीके के कृत्य पाए जाते हैं तो गंभीर लापरवाही है जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।