Morena News : आप शिकायत कर दीजिए…काम हम अपनी मर्जी से करेंगे, बिजली कर्मियों की लापरवाही से मासूमों की जान पर बन आई बात, जानिए क्या है पूरा मामला
मुरैना में टूटी हाई टेंशन लाइन के कारण दो मासूम झुलसे, बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया।
- मुरैना में टूटे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो भाई-बहन झुलस गए।
- ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ नेशनल हाईवे-552 पर तीन घंटे तक जाम लगाया।Murena news, Madhya Pradesh news, High tension wire accident, बच्चों पर करंट, बिजली विभाग लापरवाही, National Highway 552 jam, Murena accident, टेट्रा थाना, कैमारा कला गांव, बिजली हादसा, झुलसे बच्चे, बिजली विभाग की लापरवाही, ग्रामीण विरोध, सड़क जाम, Murena electricity news, MP accident news, High tension line incident, Murena latest news, बिजली हादसा मुरैना
- बच्चे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किए गए, और परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक बार फिर बिजली विभाग की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। टूटे पड़े हाई टेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से दो भाई-बहन बुरी तरह झुलस गए। इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-552 पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी। फिलहाल ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई जान
मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटना टेटरा थाना क्षेत्र के कैमारा कला गांव के पास हुई। गांव से खेत की ओर जा रहे दो सगे भाई-बहन का पैर अचानक टूटे पड़े तार पर पड़ गया और करंट लगते ही दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डंडों की मदद से तार को हटाया और बच्चों को बचाया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सबलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, और हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दो दिनों से टूटकर पड़ी थी तार
ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के नजदीक 11 केवी हाई टेंशन लाइन का तार पिछले दो दिनों से टूटकर जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके लिए ग्रामीण लगातार बिजली विभाग के कर्मचारियों से शिकायत कर रहे थे, लेकिन न तो तार हटाया गया और न ही लाइन बंद की गई। इस पूरी घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने नेशनल हाईवे-552 पर तीन घंटे तक चक्काजाम किया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश दी, लेकिन परिजन बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे।

Facebook



