Morena News: आशिक के साथ मिलकर किया ऐसा काम, फिर खुद जाकर लिखवा दी गुमशुदगी की रिपोर्ट, सर चकराकर रख देगी पत्नी की काली करतूतें
By doing such a thing with the lover आशिक के साथ मिलकर किया ऐसा काम फिर खुद जाकर लिखवा दी गुमशुदगी की रिपोर्ट, सर चकराकर रख देगी पत्नी की काली करतूतें
Wife murdered her husband along with her lover
Wife killed her husband along with her lover: मुरैना। जिले के स्टेशन रोड थाना इलाके के बुद्धा पूरा गांव का एक झकझोर ने वाला मामला सामने आया है। इस गांव के तुलाराम जाटव ने 3 फरवरी को स्टेशन रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसका 35 वर्षीय बेटा रामहेत उर्फ लल्लू जाटव करीब आठ दिन से लापता है। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर तुलाराम की तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। छानबीन के दौरान पुलिस को लल्लू जाटव की पत्नी रीना जाटव पर शक हुआ और उसके मोबाइल का रिकार्ड खंगाला। जांच में पता चला कि रीना जाटव एक ही नंबर पर बार-बार बात करती है। मोबाइल नंबर से पुलिस को शक हुआ और उसके बाद पुलिस ने रामहित की पत्नी और उसके आशिक से सख्ती से पूछताछ की तो फिर इस मामले का परत दर परत खुलासा शुरू हो गया।
पति की हत्या कर लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
आरोपियों ने बताया कि रामहित की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उन दोनों ने सरसों का खेत चुना। इसके बाद छत से शव को घर के पीछे सरसों के खेत में फेंका और खेत के बीचों-बीच गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद रीना ने आठ दिन बाद ससुर के साथ थाने जाकर पति की गुमशुदगी का केस भी दर्ज करवा दिया। रामहेत जाटव की गुमइंसानी के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली और उसके चरित्र के बारे में जानकारी की तो पता चला कि उसके पड़ोसी युवक से संबंध हैं।
read more: गिरफ्तारी के डर से पूर्व सरपंचों ने जमा किए गबन के पैसे, 11 लोगों को जारी हुआ था नोटिस
उसी के आधार पर पुलिस जांच की तो मामले का खुलासा हो गया। मृतक अपनी पत्नी के साथ बुद्धाराम का पुरा में अकेला रहता था। उसके भाई बगैरह बानमोर में रहते हैं। रामहेत के लापता होने पर परिजन ने रामहेत के मोबाइल पर कॉल किया तो एक दो बार उसका मोबाइल आरोपी सूरज के पास होना पाया गया, इससे और शक बढ़ गया।
आशिक के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार बुद्धाराम का पुरा निवासी रामहेत उर्फ लल्लू मजदूरी करने घर से सुबह निकल जाता था और शाम को वापस आता था। इसी दौरान उसकी पत्नी के पड़ोस में रहने वाले सूरज जाटव से अवैध संबंध बन गए और दोनों काफी आगे बढ़ गए। यह बात महिला के पति रामहेत को पता चली और उसने विरोध किया, तो अवैध संबंध में बाधा बन रहे रामहेत जाटव को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी व प्रेमी सूरज ने योजना बनाई। 23 जनवरी को रामहेत जाटव जब अत्यधिक शराब पीकर घर आया और गहरी नींद में सो गया।
read more: फरार बीजेपी पार्षद पर 10 हजार रुपये का इनाम, इस मामले में लगे हैं गंभीर आरोप
इसके बाद पत्नी ने अपने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी सूरज को छत से आवाज देकर बुलाया और दोनों ने रामहेत की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को छत से ही मकान के पीछे स्थित सरसों के खेत में फेंक दिया और खेत में गड्ढा खोतकर जमीन में दफना दिया था, जिसे स्टेशन रोड थाना पुलिस ने नायब तहसीलदार की उपस्थिति में जमीन से खोदकर निकाल लिया है।

Facebook



