MP Accident News : Bolero fell into the well

बड़ा सड़क हादसा: एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, मासूम बच्चे ने भी तोड़ा दम

MP Accident News : Bolero fell into the well : बड़ा सड़क हादसा: एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, मासूम बच्चे ने भी तोड़ा दम

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : June 16, 2022/11:23 am IST

MP Accident News : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को देर रात बारात से लौट रहा एक बोलेरो हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कुएं में जा गिरा। इस दौरान उसमें सवार मासूम बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू कर बोलेरो को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें<<

बताया जा रहा है कि परिवार वाले छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को देर रात बारात से लौट रहे थे। इस दौरान बाइक सवार को बचाने की कोशिश में बोलेरो कुएं में गिर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More : ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर फिर छिड़ा विवाद, एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कश्मीरी पड़ितों पर कह दी ऐसी बात, वीडियो क्लिप वायरल

उमरानाला चौकी के एएसआई बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना बुधवार देर रात तकरीबन 2:00 बजे की है। मोहखेड़ के भाजी पानी से बारात वापस लेकर लौट रहा बोलेरो कोड़ामऊ के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में इस कदर अनियंत्रित हुई कि वह सीधे सड़क के किनारे खेत में बने बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा। इस घटना में सामने की सीट पर बैठे मासूम बच्चे समेत सात लोगों को गंभीर चोट आई जिनकी कुए के अंदर ही मौत हो गई। वहीं कार में बैठे अन्य लोग भी बुरी तरह से जख्मी हो गए।

बता दें सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद तत्काल मोहखेड़ पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बोलेरो वाहन को बाहर निकाला। टीआई के मुताबिक कुएं से सभी शव को बरामद कर लिया गया है वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Read More : एक और चमत्कार, कैंसर के बाद अब वैज्ञानिकों ने खोजा HIV की वैक्सीन, एक डोज से ही खत्म होगी बीमारी

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें

 
Flowers