MP Assembly Election 2023 : कर्मचारियों के लिए कमलनाथ ने फिर दोहराया अपना वादा, कहा- ‘सरकार बनते ही दी जाएंगी ये सुविधाएं’..
MP Assembly Election 2023: Kamal Nath again reiterated his promise for the employees, said- 'These facilities will be provided as soon as the government is formed'..
Deepak Saxena resigned from Congress
Kamal Nath’s promise to employees : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब काफी कम दिन बचे हुए है। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए ऐड़ी चोटी को जोर लगा रही है। कांग्रेस लगातार सरकार पर आरोप लगाने के अतिरिक्त जनता को साधने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार जनता के बीच जाकर एवं सोशल मीडिया को हथियार बनाकर जनता एवं कर्मचारियों के लिए वादे पर वादे कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपना वादा दोहराया। उन्होंने कहा कि ”खुशहाल कर्मचारी से खुशहाल मध्यप्रदेश” के नवनिर्माण के लिये मैं वचनबद्ध हूं।
पुलिसकर्मियों के त्याग एवं बलिदान का सम्मान करते हुये कांग्रेस सरकार के वादे
1. पुलिस कर्मचारियों को सुनिश्चित साप्ताहिक अवकाश पुन: देगी।
2. विभिन्न पुलिस भत्तों जैसे – मोटरसाईकिल भत्ता, वर्दी भत्ता, आहार भत्ता आदि की राशि बढ़ायेंगे।
3. आरक्षक से लेकर अधिकारियों तक के रूके प्रमोशन तत्काल प्रारंभ करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि सेवा काल में सभी को 3 प्रमोशन मिले।
4. पुलिसकर्मियों की गृह जिले में पदस्थापना का प्रावधान करेंगे।
5. निवास कार्यालय एवं कार्यालयों में लगे पुलिसकर्मियों को फील्ड पोस्टिंग के अवसर देंगे।
6. आरक्षकों की ग्रेड पे में सुधार करेंगे।
7. विशेष पुलिस बल व विशेष शाखा के कर्मियों के जिला पुलिस बल में संविलियन का भर्ती नियमों में प्रावधान करेंगे।
8. होमगार्ड सैनिकों को राज्य पुलिस कर्मियों के समान दर्जा देकर वेतनमान में सुधार करेंगे और पुलिस बल में सेवा का प्रावधान करेंगे। ट्रांसफर नीति 2016 पुन: प्रारंभ करेंगे।
9.उपनिरीक्षकों की 2017 से बंद पड़ी भर्ती को तत्काल प्रारंभ करेंगे।
”खुशहाल कर्मचारी से खुशहाल मध्यप्रदेश” के नवनिर्माण के लिये मैं वचनबद्ध हॅू । पुलिसकर्मियों के त्याग एवं बलिदान का सम्मान करते हुये कांग्रेस सरकार –
1.पुलिस कर्मचारियों को सुनिश्चित साप्ताहिक अवकाश पुन: देगी।
2.विभिन्न पुलिस भत्तों जैसे – मोटरसाईकिल भत्ता, वर्दी भत्ता,…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 3, 2023
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



