MP Assembly Election 2023 : ‘कुर्मी समाज के बदले तेवर’…! इन दो सीटों पर कुर्मी प्रत्याशियों को टिकट देने की उठी मांग, चुनाव पर पड़ सकता है बड़ा प्रभाव
MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दल अपने प्रत्याशी घोषित करने में जितनी देर कर रहे हैं।
MP Assembly Election 2023
जबलपुर। मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दल अपने प्रत्याशी घोषित करने में जितनी देर कर रहे हैं। टिकट चाहने वालों की बेचैनी उतनी ही बढ़ती जा रही है। जबलपुर में कुर्मी क्षत्रिय समाज अपनी जनसंख्या और सामाजिक समीकरणों के आधार पर पिछले कई चुनावों से विधानसभा की टिकट मांग रहा है।
बीते चुनावों तक उनकी मांग नज़र अंदाज़ की जाती रही लेकिन इस बार कुर्मी समाज हर हाल में टिकट चाहता है। जबलपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए समाज के प्रतिनिधियों ने अपने तेवर भी दिखा दिए हैं। कुर्मी क्षत्रिय समाज ने जबलपुर की पाटन और पनागर सीट से या कम से कम इन दोनों में से किसी एक सीट से उनके समाज से आने वाले नेता को प्रत्याशी बनाने की मांग रखी है।
समाज का कहना है कि अगर उन्हें 1 सीट पर भी टिकट मिलती है तो वो जबलपुर की आठों विधानसभा सीटों पर उस दल को जिताने का काम करेंगे जो उन्हें टिकट देगा। समाज ने ये चेतावनी भी दो टूक दे दी है कि अगर कांग्रेस और बीजेपी उनकी मांग को फिर नज़रअंदाज़ करते हैं यानि अगर कुर्मी क्षत्रिय समाज को 1 भी टिकट नहीं दी जाती है तो वो सियासी दलों को चुनाव में हार का मुंह देखने मजबूर कर देंगे। भाजपा कांग्रेस से टिकट ना मिलने पर कुर्मी क्षत्रिय समाज ने विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी निर्दलीय खड़ा करने की रणनीति बनाने की भी बात की है। बता दें कि जबलपुर में कुर्मी क्षत्रिय समाज के 2 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं।

Facebook



