Holi with Modi Gulal: इस बार होली होगी और भी खास… मोदी गुलाल के साथ बीजेपी मनाएगी होली का त्योहार
Holi with Modi Gulal: इस बार होली होगी और भी खास... मोदी गुलाल के साथ बीजेपी मनाएगी होली का त्योहार BJP Ki Holi 2024
Holi with Modi Gulal
Modi Gulal: भोपाल। रंगों का त्योहार होली का सभी को बसर्बी से इंतजार रहता है। बता दें कि इस बार 25 मार्च को होली मनाई जाएगी। वहीं, होली को देखते हुए एमपी बीजेपी द्वारा अनूठा अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि इस बार बीजेपी, मोदी गुलाल के साथ होली मनाएगी।
Read More: NPS Latest Update: नेशनल पेंशन सिस्टम के खाताधारकों के लिए जरूरी सूचना, 1 अप्रैल से बदलने जा रहे ये नियम
मिसी जानकारी के अनुसार, सभी 64500 बूथों पर बीजेपी का होली मिलन होगा। वहीं, जनसंपर्क कर बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर मोदी गुलाल पहुंचाएंगे। बीजेपी कार्यकर्ता जनता से “मोदी की राम राम” करेंगे। इस पूरे मामले की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी है।

Facebook



