MP BOARD के 10वीं-12वीं परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि हुई जारी, स्टूडेंट्स जल्द करें आवेदन, नहीं तो होगी भारी परेशानी
MP Board's 10th-12th exam form filling last date released, students should apply soon, otherwise there will be huge trouble
MP Board Result 2023 Update
MP Board’s 10th-12th exam FORM last date; भोपाल: मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12वीं परीक्षा के फार्म सामान्य शुल्क के साथ 12 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। इसके बाद 13 अक्टूबर से लेट फ्रीस सौ रुपए लगेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आदेश जारी किए गए हैं। जिसमे लिखा है कि विद्यार्थी 10वीं-12वीं परीक्षा के फार्म सामान्य शुल्क के साथ 12 अक्टूबर तक भार सकेगे। जिसके बाद अगले दिन से यानि कि 13 से 31 अक्टूबर तक 100 रुपये विलंब शुल्क अधिक लिया जाएगा । संभागीय कार्यालय द्वारा आवेदन पत्र और दस्तावेज 18 अक्टूबर तक प्राप्त कर सकते हैं। वहीं विलंब शुल्क के साथ सात नवंबर तक आवेदन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़े: किसानों की हुई चांदी, ट्रैक्टर की खरीदी पर मिलेगी 50% की सब्सिडी, केंद्र सरकार लेकर आई ये खास योजना
13 अक्टूबर से स्टूडेंट्स को 100 रुपये अधिक देने होंगे विलंब शुल्क
MP Board’s 10th-12th exam FORM last date: दरअसल बोर्ड परीक्षाओं के फार्म भरने की जो डेट तय थी वह 30 सितबंर रही है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत आने की वजह से इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। जिसे अब बढाकर 12 अक्टूबर कर दिया गया है। जिससे कोई भी छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित न रह जाए। एमपी बोर्ड के द्वारा परीक्षा फार्म भरने के लिए जो शुल्क निर्धारित किया गया है उसके तहत फीस 900 रुपये, पोर्टल शुल्क 25 रुपये और विलंब शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया।

Facebook



