मप्र : भिंड जिले में 11 साल के बच्चे का शव बरामद

मप्र : भिंड जिले में 11 साल के बच्चे का शव बरामद

मप्र : भिंड जिले में 11 साल के बच्चे का शव बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: November 9, 2022 9:32 pm IST

भिंड, नौ नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बुधवार को 11 वर्षीय लड़के का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि लड़का सुबह चंदनपुरा गांव स्थित अपने घर से लापता हो गया था। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद आसपास के शहरों में उसकी तलाशी शुरू हो गयी, क्योंकि उसका घर रेलवे स्टेशन के पास ही स्थित है।

एसपी ने कहा कि कुछ घंटों बाद लड़के के घर पर काम करने वाले कुछ मजदूरों ने उसका शव पास के रामनगर इलाके में खाली जमीन पर बोरे में पड़ा देखा। उन्होंने कहा कि लड़के के मुंह में कपड़े का एक टुकड़ा भरा हुआ था और ऐसा लग रहा है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है ।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि उसके शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान थे।

उन्होंने कहा कि मौके से फोरेंसिक साक्ष्य जमा कर विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन


लेखक के बारे में