MP Congress Candidates Name of 2nd List
MP Congress Candidates Name of 2nd List : भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपनी पहली सूची 144 नामों के साथ जारी कर दी है। अब इंतजार है तो बस दूसरी सूची का! बुधवार को देर रात तक दिल्ली में शेष नामों पर मंथन जारी रहा। सूत्रों के अनुसार 60 नामों पर मुहर लग चुकी है और बाकी शेष नामों को लेकर सस्पेंस बरकरार है। बता दें कि जो शेष नाम बचे हुए उनको लेकर आज फिर से चर्चा की जाएगी। सीईसी की बैठक के बाद एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया कि कांग्रेस की दूसरी सूची एमपी कांग्रेस चुनाव प्रभारी कभी भी जारी कर सकते हैं।
दिल्ली में कांग्रेस की CEC की बैठक शुरू होते ही में बड़े नेताओं के बीच कुछ सीटों को लेकर खींचतान देखने को मिली। बता दें नेताओं के बीच 5 सीटों को लेकर एमपी कांग्रेस के 5 नेताओं में खींचतान हो रही है। जिसमें खातेगांव, मैहर, शिवपुरी, खुरई और दतिया सीट शामिल है। इन सीटों लेकर बैठक में बवाल मचा हुआ है। बता दें कि बुधवार को करीब 5 घंटे तक सीईसी की बैठक चली। बैठक में 60 नामों पर तो मुहर लगी लेकिन 25 नामों पर सहमति नहीं बन सकी। आज फिर टिकट वितरण को लेकर एमपी के दिग्गज नेताओं की बैठक होगी। कई सीटें ऐसी हैं जिन पर नेताओं के बीच ही सहमति नहीं बन रही है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आज कांग्रेस अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। आपको बता दें कि ये सीट इसलिए भी खास हैं क्योंकि इन पर बीजेपी का कब्जा है। खातेगांव से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा, मैहर से नारायण त्रिपाठी जो अब कांग्रेस में जा चुके हैं, शिवपुरी बीजेपी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया, खुरई से बीजेपी विधायक एवं मंत्री भूपेंद्र सिंह, दतिया से नरोत्तम मिश्रा।
कांग्रेस की दूसरी सूची में भी जहां कुछ चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं। वहीं, सिटिंग एमएलए के टिकट काटकर पार्टी एक बार फिर कई विधायकों को निराश कर सकती है। इसके साथ ही कुछ सीटों पर कांग्रेस पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है। पार्टी का फोकस हारी हुई सीटों पर अधिक है। अपनी पहली सूची में भी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को नो कॉम्प्रोमाइज का संदेश देते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति जैसे कई दिग्गजों के टिकट काट दिए हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिये कांग्रेस पार्टी के 144 उम्मीदवारों की प्रथम सूची।
सभी को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।
“बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ” pic.twitter.com/yUXQT4jpoz
— MP Congress (@INCMP) October 15, 2023