मप्र : रोजगार सहायक एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मप्र : रोजगार सहायक एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मप्र : रोजगार सहायक एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: May 11, 2022 7:58 pm IST

ग्वालियर (मप्र), 11 मई (भाषा) मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को राज्य के शिवपुरी जिले के नरवर से एक रोजगार सहायक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह कर्मचारी गौशाला के बिल ऑनलान पास करने के एवज में 2.17 लाख रुपये की रिश्वत गांव के सरपंच से मांग रहा था।

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि शिवपुरी जिले की नरवर पंचायत के गांव सिलरा में पदस्थ रोजगार सहायक नरेन्द्र सिंह सोलंकी ने गांव के सरपंच से रिश्वत के तौर पर 2.17 लाख रुपये की मांग की थी। यह रिश्वत गौशाला के बिल ऑनलाइन पास करने के एवज में मांगे जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले सरपंच की ओर से लोकायुक्त ग्वालियर में रिश्वत मांगने की शिकायत की गई। इसके बाद शिकायत की जांच की गई, जो सही थी। इस कारण बुधवार को लोकायुक्त पुलिस की एक टीम नरवर गई। जैसे ही सरपंच के भाई ने सोलंकी को एक लाख रुपये बतौर रिश्वत दिए, वैसे ही तुरंत कार्रवाई करके टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

 ⁠

सिंह ने बताया कि सोलंकी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा सात व 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई अभी जारी है।

भाषा सं रावतरावत रावत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में