MP में बढ़ गए 2 करोड़ बेरोजगार,सरकार ने बेरोजगारों से ही कमा लिए 113 करोड़…जानिए कैसे….
Government figures exposed unemployment नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान, बेरोजगारों के साथ खिलवाड़, नौकरी देने के नाम पर वसूली
Government figures exposed unemployment
Government figures exposed unemployment: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। नए साल की शुरूआत में ही सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से रणनीतियां बनाई जा रही है। पार्टी कार्यालयों में लगातार बैठकों का दौर जारी है। चुनावी साल में होने वाले कार्यो को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। ऐसे में बीजेपी जनता के बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी कर रही है। तो वहीं दूसरी और कांग्रेस भी सरकार को घेरने के लिए तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच आने की तैयारी में है।
युवाओं को साधने की कोशिश
Government figures exposed unemployment: इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए विपक्ष ने अपनी कमर कस ली है। साथ ही सरकार के दावों की हवा निकालने के लिए मसौदा भी तैयार कर लिया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में युवा वोट काफी मायने रखता है। सभी पार्टियां युवाओं को लुभाने के लिए कई प्रलोभन दे रही है। सरकार ने चुनावी साल में बेरोजगारों के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है। लेकिन कांग्रेस ने सरकार के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है। प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान सामन आया है। ये बयान विधानसभा सत्र में पूछे गए सवालों के जबाव के आधार पर तैयार किए गए है। गौरतलब है कि विपक्ष ने बेरोजगारी से संबंधित सरकार से कई सवाल पूछे थे। उन्ही सवालों के जबावों के आधार पर नेता प्रतिपक्ष ने आंकड़ो सहित ये बयान जारी किया है।
प्रदेश में बेरोजगारी में इजाफा
Government figures exposed unemployment: एमपी के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने ये दावा किया कि मध्यप्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में इज़ाफा हुआ है। बेरोजगारों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई है। गोविंद सिंह ने बताया कि प्रदेश में पिछले 18 सालों के दौरान व्यापमं,पीईबी और अब कर्मचारी चयन मंडल ने 32 भर्ती परीक्षाओं से 113 करोड़ रुपए बेरोजगारों से कमाए हैं। लेकिन अब तक इन 32 परीक्षाओं का कोई नतीजा नहीं निकला। गोविंद सिंह ने बातचीत में ये भी कहा कि पंजीकृत और अपंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ हो गई है। और शिवराज सरकार चुनावी साल में 1 लाख भर्ती करने का शिगूफा छोड़ रही है।
बेरोजगार से बसूली कर रही सरकार
Government figures exposed unemployment: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार नौकरी देने के नाम पर युवा बेरोजगारों से आवेदन शुल्क के लाखों रुपये वसूल कर रही है। सरकार बताए कि वह अभी तक कितने युवाओं को सरकारी सर्विस दे चुकी है। डॉ. सिंह ने कहा कि विगत 3 वर्षों में हुई 42 परीक्षाओं में मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने प्रदेश के बेरोजगारों से 113 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूल कर ली और रोजगार देने के नाम पर ठन-ठन गोपाल। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक लाख पदों पर भर्ती करने का एलान तो कर दिया। लेकिन धरातल पर भर्ती प्रक्रिया कछुए की चाल से चल रही है ।
1 लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली
Government figures exposed unemployment: डॉ सिंह ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर 1.4 प्रतिशत है। सीएम की घोषणा के बाद प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवकों ने पंजीयन कराया है। जिनकी संख्या 2 करोड़ के करीब है। प्रदेश के 53 हजार रोजगार कार्यालयों में पूर्व से 29 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं के नाम दर्ज थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 2 करोड़ से अधिक हो चुकी है। यह सिलसिला लगातार जारी है। डॉ सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशों के बावजूद प्रदेश के 56 विभागों में रिक्त पदों की जानकारी जुटाने में ही लंबा समय लगा दिया गया। दिसम्बर, 2022 में विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के 56 विभागों ने 1 लाख 14 हजार 114 पद रिक्त बताए गए हैं। यह सोचने वाली बात है। इतनी बड़ी संख्या में रिक्त पड़े पदों के बाद भी सरकार सोती क्यों रही।
आत्महत्या करने को मजबूर युवा
Government figures exposed unemployment: डॉ. गोविन्द सिंह ने अपने बयान में कहा है कि प्रदेश का पढ़ा लिखा युवा दर दर की ठोकरें खाता फिर रहा है। लेकिन उन्हें कहीं भी रोजगार नही मिल रहा है। माता पिता ने लाखों रुपये खर्च कर अपने बेटों को इस काबिल बनाया की सरकारी नौकरी लगने के बाद उनका बेटा बुढ़ापे का सहारा बनेगा, लेकिन यहां तो युवा आत्महत्या करने को मजबूर हो गया है। न तो वह मां-बाप का सहारा बन पा रहा है और न ही वह अपने बच्चों का पेट भर पा रहा है। इन हालातों में आज का युवा गलत कदम उठा रहा है। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि नौकरी देने की फर्जी घोषणाओं पर ही लाखों के विज्ञापन देना बंद करे सरकार।
रोजगार कार्यालय शोभा की वस्तु
Government figures exposed unemployment: नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि जिन युवा बेरोजगारों की सर्विस नहीं लगती ,उन आवेदनकर्ताओं का आवेदन शुल्क सरकार व विभाग को वापस कर देना चाहिये। सरकार करोड़ो रूपये आवेदन शुल्क के नाम पर ही जमा करा लेती है ,जिससे बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन देख कर बेरोजगार युवा नौकरी के लिए आवेदन करता है और जब उसका सिलेक्शन नहीं होता तो वह अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर लेता है। डॉ. सिंह ने कहा है कि रोजगार कार्यालय सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं,रोजगार कार्यालयों में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। डॉ. सिंह ने सरकार से मांग की है कि सरकार थोथी घोषणाएं करना बंद कर युवाओं को नौकरी दे ताकि प्रदेश का युवा अपने पैरों पर खड़ा हो सके।


Facebook



