Ram Mandir Latest Update : राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में ये बड़ा जिम्मा उठाएगी एमपी सरकार, सीएम ने बुधवार को की घोषणा..
राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में ये बड़ा जिम्मा उठाएगी एमपी सरकार!Role of MP government in consecration ceremony of Ram temple
Program in America on the day of consecration of Ram temple
Ram Mandir Latest Update : भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर का काम अंतिम चरण में है। जोरशोर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। देश के कई दिग्गज लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। तो वहीं कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता शामिल होंगे। इस बीच, मध्य प्रदेश सरकार राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को यहां यह घोषणा की।
Ram Mandir Latest Update : राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी, 2024 को होगा। मुख्यमंत्री यादव ने पत्रकारों से कहा कि इस अवसर पर मध्य प्रदेश से कई श्रद्धालु अयोध्या आएंगे और वहां जाने वाले श्रद्धालुओं का माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा।
बुधवार को दिए ये आदेश
सीएम डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को भी कुछ आदेश दिए। आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि, अनियमित एवं अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर ही प्रतिबंध रहेगा। नियमित एवं नियंत्रित (अनुमत्य डेसिबेल के) उपयोग पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। मंत्रालय में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ कैबिनेट में डिप्टी मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में मुख्य सचिव और मंत्रालय के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

Facebook



