सादगी दिखाने के चक्कर में यातायात नियम भूले सांसद महोदय, मशहूर हैं ‘थिंक डिफरेंट’ के अंदाज को लेकर
सादगी दिखाने के चक्कर में यातायात नियम भूले सांसद महोदय! MP Gyaneshwar Patil Forget Traffic Rules, ride Activa Without Helmet
खंडवा: MP Gyaneshwar Patil भजन संध्या में लोगो के साथ डांस करने के बाद खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसद पाटिल एक्टिवा स्कूटर की सवारी करते नज़र आ रहे है। यह वीडियो जिले के मूंदी का बताया जा रहा है, जिसमे सांसद खुद एक्टिवा चला रहे है और उनके पीछे पार्टी के एक स्थानीय कार्यकर्ता बैठे हुए है।
MP Gyaneshwar Patil वायरल वीडियो में आगे-आगे सांसद एक्टिवा से जा रहे है और उनके पीछे बीजेपी जिलाध्यक्ष की कार चल रही है। सांसद की इस सादगी को लोगों ने भी खूब सराहा, लेकिन एक्टिवा चलाने के दौरान सांसद यातायात नियमों को शायद भूल गए और बिना हेलमेट लगाए ही एक्टिवा से निकल पड़े।
माननीय को आम लोगों की तरह एक्टिवा चलाता देख सड़क से गुजर रहे लोग भी हक्के-बक्के रह गए। लोगों के बीच सांसद का बिना हेलमेट ड्राइविंग करना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोर रहा है। बता दें की सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अपने थिंक डिफरेंट वाले अंदाज़ से लोगों में खासे लोकप्रिय है, वहीं लोगों को भी नए सांसद का नया अंदाज़ खूब भा रहा है।

Facebook



