MP Weather News: नहीं मिलने वाली भारी बारिश से राहत, फिर बनने वाला है स्ट्रॉंग सिस्टम, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा
नहीं मिलने वाली भारी बारिश से राहत, फिर बनने वाला है स्ट्रॉंग सिस्टम, MP ka Mausam Kaisa hai: IMD New Alert for Heavy Rain in Many Area
MP ka Mausam Kaisa hai
भोपालः MP ka Mausam Kaisa hai मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मानसूनी गतिविधियां बढ़ने से अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच अब मौसम विभाग ने एक बार फिर मध्यप्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए इंदौर, जबलपुर समेत 15 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
MP ka Mausam Kaisa hai मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। रविवार को भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इनमें नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, बड़वानी, खरगोन, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, सागर शामिल है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 31 जुलाई से नए और स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। जिसके वजह से एक बार फिर प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावन बनी हुई है।

Facebook



