MP News : काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, खेत में काम कर रहे 3 लोगों की थमी सांसें, 2 की हालत गंभीर
काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, खेत में काम कर रहे 3 लोगों की थमी सांसें, MP News: Three farmers died due to lightning in Raisen
Actor James Hollcroft Passes Away
रायसेनः MP News मध्यप्रदेश में एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से यहां 3 लोगों की मौत हो ग। वहीं 2 लोग गंभीर रुप से झुलस गए। पांचों लोग इस खेत में काम कर रहे थे। मृतकों में 2 युवक और एक युवक शामिल है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।
MP News मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना वनगवां और गुलगांव की है। बनगवां में खेत पर धान लगा रहे सलमान और शिवानी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके साथ में धान लगा रहे राजेश नाम का व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा गुलगांव फाटक के पास स्थित लल्लू पटेल के खेत में बिजली गिरने से काम कर रहे सुबेद कोल पिता बुल्ली कोल उम्र 18 साल की मौत हो गई।
Read More : CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI और ASI समेत 37 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले…
शहर के मुख्य बाजार में भरा 3 फीट पानी
रायसेन शहर का मुख्य बाजार महामाया चौक पर भारी बारिश के चलते 3 फीट पानी भर गया जिस कारण व्यापारी और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क के दोनों और बैरिकेड्स रखकर ट्रैफिक को रोका गया। वहीं व्यापारियों की दुकानों में भी पानी भर जाने से काफी नुकसान हुआ है।

Facebook



