MP Police salute Order: मध्यप्रदेश में अब सीएम, मंत्रियों के साथ सांसद और विधायकों को भी सैल्यूट करेंगे पुलिस अफसर और कर्मचारी
MP Police salute Order: मध्यप्रदेश में अब सीएम, मंत्रियों के साथ सांसद और विधायकों को भी सैल्यूट करेंगे पुलिस अफसर और कर्मचारी
(MP Police salute Order, Image Credit: IBC24 Customize)
- डीजीपी ने सांसदों-विधायकों को सैल्यूट करने का आदेश दिया।
- यह आदेश 24 अप्रैल को प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों को भेजा गया।
- आठ पुराने सर्कुलरों का हवाला इस आदेश में दिया गया।
- पुलिस को जनप्रतिनिधियों से शिष्ट व्यवहार रखने की हिदायत दी गई।
- पुराना सर्कुलर अब नए आदेश के चलते फिर चर्चा में आ गया है।
भोपाल: MP Police salute Order: मध्यप्रदेश में अब पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को सांसद और विधायकों को भी सैल्यूट करना होगा। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवानी ने यह आदेश 24 अप्रैल को जारी किए हैं। उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्ट व्यवहार में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और जब भी सांसद या विधायक पुलिस से मिलें तो उन्हें प्राथमिकता दी जाए और सम्मानपूर्वक उनका अभिवादन किया जाए।
डीजीपी ने प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों को इन निर्देशों का पालन करने को कहा है। इसके तहत सांसद और विधायकों को सरकारी कार्यक्रमों या सामान्य मुलाकातों में वर्दीधारी पुलिस अफसर और कर्मचारी सैल्यूट करके उनका सम्मान करेंगे। यह कदम उनके सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
आठ सर्कुलर का हवाला
डीजीपी कैलाश मकवानी ने सांसदों और विधायकों के सम्मान को लेकर जो नए निर्देश जारी किए हैं, उसमें सरकार द्वारा पहले जारी किए गए आठ पुराने सर्कुलरों का जिक्र किया गया है। ये सर्कुलर क्रमश: 23 जनवरी 2004, 18 मई 2007, 22 मार्च 2011, 24 अक्टूबर 2017, 19 जुलाई 2019, 11 दिसंबर 2019, 12 नवंबर 2021 और 4 अप्रैल 2022 को जारी किए गए थे।

चार महीने पुराना सर्कुलर बना चर्चा का विषय
करीब चार महीने पहले, जब पूर्व डीजीपी सुधीर सक्सेना रिटायर होने वाले थे, तब स्पेशल डीजी शैलेष सिंह ने एक नया सर्कुलर जारी किया था। जिसमें 2007 के पुराने आदेश का हवाला देते हुए कहा गया था कि अब मुख्यमंत्री, मंत्री और पुलिस अफसरों को सलामी परेड नही दी जाएगी। केवल राज्यपाल को ही सलामी दी जा सकती है।
Read More : हर्षल को चार विकेट, सनराइजर्स ने सुपरकिंग्स को 154 रन पर समेटा

Facebook



