दिग्गज, दौरे, दंगल...बीजेपी का होगा मंगल! चेहरे की क्राइसिस से दो चार हो रही कांग्रेस? |

दिग्गज, दौरे, दंगल…बीजेपी का होगा मंगल! चेहरे की क्राइसिस से दो चार हो रही कांग्रेस?

जाहिर है चेहरे की क्राइसिस से दो चार हो रही कांग्रेस ने राहुल, सोनिया के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के सीएम, डिप्टी सीएम और हिमाचल प्रदेश के सीएम के दौरों की मांग कर दी है।

Edited By :   Modified Date:  June 23, 2023 / 11:42 PM IST, Published Date : June 23, 2023/11:42 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के दिग्गजों ने मध्यप्रदेश में मोर्चा संभाल लिया है…बीजेपी के बड़े चेहरे मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं…लेकिन कांग्रेस के पास फिलहाल सिर्फ प्रियंका गांधी का ही चेहरा है…जाहिर है चेहरे की क्राइसिस से दो चार हो रही कांग्रेस ने राहुल, सोनिया के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के सीएम, डिप्टी सीएम और हिमाचल प्रदेश के सीएम के दौरों की मांग कर दी है।

बीजेपी जोर शोर से चुनावू तैयारियों में जुटी है … पीएम मोदी,अमित शाह,जेपी नड्डा,स्मृति ईरानी सरीखे तमाम दिग्गज दौरों पर आ रहे हैं… जबकि मध्यप्रदेश कांग्रेस फिलहाल सिर्फ कमलनाथ के भरोसे मैदान में टिकी की… .जानकार ये भी दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के पास चेहरों का टोटा है…क्योंकि कांग्रेस के पास प्रियंका गांधी के अलावा फिलहाल दूसरा कोई चेहरा नहीं है जिसकी दिलचस्पी मध्यप्रदेश के चुनावों मे हो… खबर मिली है कि चुनावों के लिहाज़ से कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे,कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया,डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार औऱ हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरों की मांग आलाकमान से की है… हालांकि कांग्रेस बीजेपी के चेहरों सको ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही…

read more: इन तीन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बन रहा धन प्राप्ति का योग…

दरअसल कांग्रेस को डर है कि बीजेपी बड़े चेहरों के जरिए अभी से ही चुनाव प्रचार में लग गई है…कहीं कांग्रेस के लिए कहीं देर ना हो जाए.. तो वहीं बीजेपी भी ये दावा कर रही है कि उनके पास चेहरों की कमी नहीं है,..प्रभावशाली चेहरों के जरिए बीजेपी पूरा पासा पलटने की तैयारी मे है…

चुनावों के पांच महीने पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने पूरी ताकत लगा दी है…प्रियंका गांधी के दौरे ने कांग्रेस को ज़रुर चार्ज किया है…लेकिन कांग्रेस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें बड़े चेहरे भी मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए मिलेंगे…लेकिन बीजेपी की तैयारियां बता रहीं है कि चुनावों को एकतरफा करने की कोशिश में जुटी है…

read more: PM मोदी से दो कदम आगे निकले इस राज्य के CM, एलन मस्क के सामने रख दिया ये बड़ा प्रस्ताव…

नवीन कुमार सिंह,आईबीसी 24 भोपाल