PM मोदी से दो कदम आगे निकले इस राज्य के CM, एलन मस्क के सामने रख दिया ये बड़ा प्रस्ताव…

PM मोदी से दो कदम आगे निकले इस राज्य के CM, एलन मस्क के सामने रख दिया ये बड़ा प्रस्ताव…

Elon Musk on X (Twitter) down | Source : IBC24 File Photo

Modified Date: June 23, 2023 / 09:24 pm IST
Published Date: June 23, 2023 9:24 pm IST

बेंगलोर: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल अमेरिका के दौरे पर है। उन्होंने अपने इस यात्रा की शुरुआत के पहले ही दिन कई नामी हस्तियों से भेंट की थी। इन हस्तियों में सबसे प्रमुख थे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क। (Elon Musk got Karnataka government offer) पीएम मोदी और मस्क के बीच यह भेंट सफल रही थी, पीएम मोदी ने मस्क को भारत आने का भी न्यौता दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। वही मस्क ने भी अपनी कंपनी टेस्ला के विस्तार पर विचार की बात कही थी। उन्होंने इस भेंट के बाद पीएम की तारीफों के पुल बांधे थे।

बाबा बागेश्वर पर जुर्माना तो स्टालिन पर क्यों नहीं? नीतीश को बताया लालू का गोदी नेता.. देखें वीडियो..

इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैय्या ने एलन मस्क को प्रस्ताव भेजा है। यह प्रस्ताव टेस्ला के विस्तार से ही जुड़ा है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने शुक्रवार (23 जून) को दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला इंक को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही सरकार ने कहा है कि कर्नाटक टेस्ला के लिए भारत में विस्तार के लिए सबसे उपयुक्त जगह है। कर्नाटक सरकार ने कहा कि यहां की सरकार और अधिकारी टेस्ला और उसके उद्यमों को समर्थन करने के लिए तैयार है और हर जरूरी सुविधाएं प्रदान करेंगे।

 ⁠

किसान बनेगी शाहरुख खान की बेटी? खेती के लिए खरीदी करोड़ों की जमीन

क्या कहा था एलन मस्क ने?

एलन मस्क ने कहा था कि वह 2024 में भारत की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी और हम मानवीय रूप से जल्द से जल्द ऐसा करेंगे। हम किसी घोषणा पर जल्दबाजी नहीं करना चाहते, (Elon Musk got Karnataka government offer) लेकिन मुझे लगता है कि इसकी काफी संभावना है कि यह एक महत्वपूर्ण निवेश होगा, भारत के साथ एक संबंध होगा।” वही प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था कि “हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बहुआयामी बातचीत की।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown