MP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई एंबुलेंस, तीन महिला समेत एक नवजात की मौत, 3 घायल
MP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई एंबुलेंस, तीन महिला समेत एक नवजात की मौत, 3 घायल
MP Road Accident | Photo Credit: IBC24
- अनुपपुर में एंबुलेंस हादसे में 4 की मौत
- एंबुलेंस डिलीवरी के बाद प्रसूता को घर छोड़ने जा रही थी
- ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
कीरत सिंह पटेल/पिपरिया: MP Road Accident मध्यप्रदेश के अनुपपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 3 महिलाएं समेत एक नवजात की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के पिपरिया क्षेत्र के साड़िया के पास हुआ है। जहां एक एम्बुलेंस पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन महिलाओं समेत एक नवजात की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें कि बच्चे की डिलीवरी के बाद एंबुलेंस प्रसूता को अपने घर पिपरिया से ग्राम सर्रा छोड़ने जा रही थी। ग्राम सांडिया लोकेश के वेयरहाउस के पास की एंबुलेंस अनियंत्रित होकर टकरा गई। एंबुलेंस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Facebook



