Publish Date - June 30, 2025 / 03:39 PM IST,
Updated On - June 30, 2025 / 03:39 PM IST
Raja Raghuvanshi Murder Case | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
राजा रघुवंशी हत्याकांड,
गहनों की शिनाख्त के लिए भाई से पूछताछ,
सोनम को दिए गए 15 लाख के जेवर,
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस लगातार नए सुरागों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। इसी सिलसिले में इंदौर क्राइम ब्रांच थाने में राजा के भाई विपिन रघुवंशी को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ का मकसद सोनम के पास मौजूद गहनों की जानकारी जुटाना और रतलाम से ज़ब्त किए गए गहनों की शिनाख्त करना था।
Raja Raghuvanshi Murder Case: क्राइम ब्रांच में दिए गए बयान में विपिन ने बताया कि शादी के समय सोनम को क़रीब 15 लाख रुपये से अधिक के गहने दिए गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि जिस दिन राजा घर से निकला था उस समय वह सोने की चेन पहनकर गया था। शिलांग पुलिस ने हाल ही में रतलाम से कुछ गहने बरामद किए थे जिनका मिलान अब राजा और सोनम के गहनों से किया जा रहा है। इस संबंध में विपिन की मदद से गहनों की शिनाख्ती कराई जाएगी।
Raja Raghuvanshi Murder Case: इसके साथ ही विपिन ने यह भी स्पष्ट किया कि सोनम के पास लैपटॉप होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस अब इस पूरे मामले में मिले गहनों, डिजिटल डिवाइसेज़ और अन्य सबूतों के आधार पर केस को अंतिम दिशा देने में जुट गई है।
"राजा रघुवंशी हत्याकांड" में सोनम के गहनों का क्या रोल है?
"राजा रघुवंशी हत्याकांड" में सोनम के पास मौजूद गहनों को जांच का अहम हिस्सा माना जा रहा है। रतलाम से बरामद गहनों का मिलान उन्हीं गहनों से किया जा रहा है जो शादी में दिए गए थे।
"राजा रघुवंशी हत्याकांड" में विपिन रघुवंशी से पूछताछ क्यों की गई?
"राजा रघुवंशी हत्याकांड" की जांच के तहत विपिन से गहनों की शिनाख्त और डिजिटल डिवाइस (जैसे लैपटॉप) को लेकर जानकारी ली गई ताकि केस को आगे बढ़ाया जा सके।
क्या "राजा रघुवंशी हत्याकांड" में कोई डिजिटल सबूत मिले हैं?
हां, "राजा रघुवंशी हत्याकांड" में पुलिस को डिजिटल डिवाइसेज़ (जैसे लैपटॉप) मिलने की जानकारी है, लेकिन विपिन रघुवंशी को सोनम के लैपटॉप की जानकारी नहीं थी।
"राजा रघुवंशी हत्याकांड" की जांच कौन कर रहा है?
"राजा रघुवंशी हत्याकांड" की प्राथमिक जांच शिलांग पुलिस कर रही है, लेकिन इंदौर क्राइम ब्रांच भी इसमें सहयोग कर रही है।
"राजा रघुवंशी हत्याकांड" में गहनों की कीमत कितनी बताई गई है?
विपिन रघुवंशी के अनुसार "राजा रघुवंशी हत्याकांड" में सोनम को शादी के समय ₹15 लाख से अधिक कीमत के गहने दिए गए थे, जिनमें से कुछ की पहचान रतलाम में की जा रही है।