मप्र : नशे के लिए रुपये नहीं मिलने पर पांच लोगों को घायल करने का विचाराधीन कैदी अस्पताल से फरार |

मप्र : नशे के लिए रुपये नहीं मिलने पर पांच लोगों को घायल करने का विचाराधीन कैदी अस्पताल से फरार

मप्र : नशे के लिए रुपये नहीं मिलने पर पांच लोगों को घायल करने का विचाराधीन कैदी अस्पताल से फरार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : February 21, 2022/2:10 pm IST

इंदौर, 21 फरवरी (भाषा) इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में मनोरोग के इलाज के लिए भर्ती 32 वर्षीय विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर सोमवार को फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति ने 10 दिन पहले शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिए जाने पर रतलाम में एक पुलिस कर्मी समेत पांच लोगों पर लोहे की छड़ से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।

एमवायएच के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने अस्पताल से 32 वर्षीय कैदी के भागने की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को रतलाम के जेल से हाल ही में इंदौर लाकर एमवायएच के कैदी वॉर्ड में भर्ती किया गया था और उसका मनोरोग का इलाज किया जा रहा था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति 11 फरवरी को रतलाम की सड़कों पर लोहे की छड़ लेकर घूम रहा था और दुकानदारों तथा राहगीरों से शराब पीने के लिए रुपये मांग रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि जब इस व्यक्ति को रुपये नहीं दिए गए, तो उसने गुस्से में आकर लोगों पर छड़ से हमला शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया था।

अधिकारियों ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था और रतलाम की एक अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया था।

भाषा हर्ष धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers