MP urban body election: शहडोल में बीजेपी, कोतमा में कांग्रेस, सिंगरौली में निर्दलीयों ने जीती जंग, यहां देखें हर सीट का परिणाम |

MP urban body election: शहडोल में बीजेपी, कोतमा में कांग्रेस, सिंगरौली में निर्दलीयों ने जीती जंग, यहां देखें हर सीट का परिणाम

शहडोल नगर पालिका का परिणाम भी सामने आ गया है, यहां पर बीजेपी-17, कांग्रेस-12, निर्दलीय-09 की जीत हुई एक सीट का परिणाम टाई रहा है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 30, 2022/12:59 pm IST

mp urban body election: भोपाल। मध्यप्रदेश में 46 निकाय चुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। इन चुनावों के इसलिए अहम माना जा रहा है क्यों कि 2023 विधानसभा चुनाव से पहले ये आखिरी चुनाव हैं, इसलिए इन चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में 46 नगरीय निकायो में चुनाव हुए हैं, इस सत्ता के सेमीफाइनल का आखिरी लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। एमपी में 46 नगरीय निकायों में आज सुबह से काउंटिंग शुरू हो गई थी। मतगणना के तुरंत बाद परिणाम र्घोिषत किए गए हैं। इनमें 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद में 27 सितम्बर को मतदान हुआ था। इनमें से 6 नव-गठित नगर परिषद भी शामिल हैं। कुल 814 वार्डों के लिए पार्षद चुने जाएंगे।

सागर की गढ़ाकोटा नगर पालिका का परिणाम समाने आ गया है। गढ़ाकोटा में कांग्रेस का सफाया हो गया है। 23 में से 23 वार्डों में बीजेपी जीती है। बता दे कि गढ़ाकोटा मंत्री गोपाल भार्गव का क्षेत्र है।

सागर के खुरई नगर पालिका परिषद का परिणाम भी आया है, बीजेपी-11, कांग्रेस-00, निर्दलीय-00 की जीत हुई है। इसके पहले यहां 21 निर्विरोध बीजेपी प्रत्याशी चुने गए इस प्रकार 32 में से 32 प्रत्याशी बीजेपी के चुने गए है।

सागर के कर्रापुर परिषद का परिणाम आ गया है, यहां पर बीजेपी-9, कांग्रेस-2, निर्दलीय-4 की जीत हुई है।

शहडोल नगर पालिका का परिणाम भी सामने आ गया है, यहां पर बीजेपी-17, कांग्रेस-12, निर्दलीय-09 की जीत हुई एक सीट का परिणाम टाई रहा है।

शहडोल की बुढ़ार नगर परिषद का परिणाम सामने आ गया है, यहां पर बीजेपी-07, कांग्रेस-04, निर्दलीय-4 की जीत हुई है।

शहडोल की जयसिंहनगर नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है। यहां पर बीजेपी-04, कांग्रेस-06, निर्दलीय-04 की जीत हुई है।

अनुपपुर के कोतमा नगर पालिका का परिणाम सामने आ गया है, यहां पर बीजेपी-06, कांग्रेस-07, निर्दलीय-02 की जीत हुई है।

अनुपपुर के बिजुरी नगर पालिका का परिणाम भी आ गया है, यहां पर बीजेपी-05, कांग्रेस-05, निर्दलीय-05 की जीत हुई है।

सिंगरौली के सरई नगर परिषद का परिणाम आ गया है। यहां पर बीजेपी-2, कांग्रेस-2, निर्दलीय-11 की जीत हुई है।

सिंगरौली के बरगवां नगर परिषद का परिणाम सामने आया है, बीजेपी-6, कांग्रेस-1, निर्दलीय-8 की जीत हुई है।

इसी प्रकार कमलनाथ क्षेत्र वाले छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव नगर पालिका का परिणाम भी आ गया है। यहां पर बीजेपी-11, कांग्रेस-6, निर्दलीय-1 सीट पर जीत हासिल की है।

छिंदवाड़ा के नगर पंचायत हर्रई में कांग्रेस का कब्जा हुआ है, कांग्रेस-13, बीजेपी-1 निर्दलीय-1 की जीत हुई है।

छिंदवाड़ा के दमुआ नगर पालिका परिषद का परिणाम भी आ गया है, यहां पर बीजेपी-09, कांग्रेस-08, निर्दलीय-01 की जीत हुई है।

पांडुरना नगर पालिका परिषद का परिणाम आ गया है, यहां पर बीजेपी-10, कांग्रेस-17, निर्दलीय-03 की जीत हुई है।

उमरिया की पाली नगर परिषद का परिणाम सामने आ गया है, यहां पर बीजेपी-8, कांग्रेस-5, निर्दलीय-2 पर जीती हैं।

बैतूल की आठनेर नगर परिषद का परिणाम आ गया है, बीजेपी-9, कांग्रेस-5, निर्दलीय-1 पर जीत हासिल की है।

चिचोली नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, यहां बीजेपी-11, कांग्रेस-5, निर्दलीय-0 की जीत हुई है।

अलीराजपुर नगर पालिका का परिणाम भी आ गया है, बीजेपी-07, कांग्रेस-10, निर्दलीय-1 की जीत हुई है। जोबट नगरपरिषद का परिणाम सामने आया है, बीजेपी-09, कांग्रेस-03, निर्दलीय-03 की जीत हुई है।

चंद्रशेखर आज़ाद नगर (भाभरा) नगर परिषद में बीजेपी-10, कांग्रेस-03, निर्दलीय-02 की जीत हुई है।

रायसेन जिले की देवरी नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, बीजेपी-06, कांग्रेस-04, निर्दलीय-05 की जीत हुई है।

खरगोन के महेश्वर नगर पालिका का परिणाम सामने आ गया है, बीजेपी-10, कांग्रेस-03, निर्दलीय-02 की जीत हुई है।

भीकनगांव नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, यहां पर बीजेपी-06, कांग्रेस-06, निर्दलीय-03 की जीत हुई है।

खरगोन की मण्डलेश्वर नगर परिषद में कांग्रेस की जीत हुई है, यहां कांग्रेस 10, बीजेपी 4 और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है।

खंडवा में पुनासा नगर परिषद का परिणाम आ गया है, बीजेपी-8, कांग्रेस-2, निर्दलीय-4 की जीत हुई है, 9 नंबर वार्ड में मतगणना टाई हो गई है।

बुरहानपुर में नेपानगर नगर पालिका का परिणाम भी सामने आया है, बीजेपी-10, कांग्रेस-12, निर्दलीय-2 की जीत हुई है।

मोहगांव नगर परिषद में बीजेपी का कब्जा हुआ है, बीजेपी-9, कांग्रेस-6 सीट पर जीत हुई है।

मण्डला नगर पालिका का परिणाम भी आ गया है, यहां बीजेपी-10, कांग्रेस-08, निर्दलीय-06 की जीत हुई है।

नैनपुर नगर पालिका का परिणाम भी आ गया है, बीजेपी-04, कांग्रेस-05, निर्दलीय-06 की जीत हुई है।

बिछिया नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, बीजेपी-08, कांग्रेस-07, निर्दलीय-00 की जीत हुई है।

बम्हनी नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, यहां पर बीजेपी-08, कांग्रेस-01, निर्दलीय-06 की जीत हुई है।

निवास नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, बीजेपी-10, कांग्रेस-05, निर्दलीय-00 की जीत हुई है।

बालाघाट की बैहर नगर परिषद का परिणाम सामने आया है, बीजेपी-07, कांग्रेस-04, निर्दलीय-04 की जीत हुई है।

मलाजखंड नगर पालिका का परिणाम भी आया गया है, बीजेपी-13, कांग्रेस-08, निर्दलीय-03 की जीत हुई है।

रतलाम की सैलाना नगर परिषद का परिणाम भी आ गया है, यहां पर बीजेपी-04, कांग्रेस-09, अन्य-02 अन्य-2 पर जीत हासिल की है।

बारगंवा नगर परिषद का परिणाम भी सामने आ गया है यहां पर बीजेपी-08, कांग्रेस-05, निर्दलीय-02 की जीत हुई है।

read more: Congress President Election : कौन बनेगा कांग्रेस का ‘कप्तान’? दिग्विजय और शशि थरुर आज भरेंगे नामांकन

read more:  रिजर्व बैंक ने रेपो दर 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत की, आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाया