MP Weather Today: फिर एक्टिव हुआ स्टॉन्ग सिस्टम, इन 16 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
फिर एक्टिव हुआ स्टॉन्ग सिस्टम, इन 16 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, MP Weather Today: IMD Issues Latest Update of Rain and lighting
Aaj ka Mausam. Image Source- File
भोपालः MP Weather Today मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने जबलपुर सहित प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक बार फिर स्ट्रॉग सिस्टम एक्टिव हो गया है। यही वजह है कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हुआ है।
MP Weather Today मौसम विभाग की मानें तो सितंबर महीने में ही बारिश के लिए स्टॉन्ग सिस्टम चौथी बार एक्टिव हुआ है। इसी कारण पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। गुरुवार को जबलपुर समेत 16 जिलों में तेज बारिश होगी। बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, अनूपपुर उमरिया, डिंडोरी बादल जमकर बरसेंगे। वहीं भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील है।
इससे पहले बुधवार को प्रदेश के 21 जिलों में तेज बारिश हुई। खंडवा में सबसे ज्यादा सवा 2 इंच बारिश हो गई। मंडला में 1 इंच से ज्यादा, पचमढ़ी, दमोह, मलाजखंड में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। इसी तरह भोपाल, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, टीकमगढ़, बैतूल, ग्वालियर, इंदौर, छिंदवाड़ा, खजुराहो, नरसिंहपुर, सागर, सतना, सीधी, टीकमगढ़ में भी पानी गिरा।

Facebook



