MP Budget Session 2025 : एमपी का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू.. विधानसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण पर गरमाई सियासत, अदालत का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस

MP Budget Session 2025 : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि अब कांग्रेस विधायक दल अदालत का दरवाज़ा खटखटाएगी।

MP Budget Session 2025 : एमपी का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू.. विधानसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण पर गरमाई सियासत, अदालत का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस

MP Budget Session 2025 | Source : IBC24

Modified Date: February 6, 2025 / 01:42 pm IST
Published Date: February 6, 2025 1:41 pm IST

भोपाल। MP Budget Session 2025 : मध्यप्रदेश का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। 12 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण और 13 मार्च को बजट प्रस्तुत हो सकता है। बता दें कि ये बजट सत्र 10 से 24 मार्च तक चलेगा। 15 दिवसीय सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। तो वहीं अब विधानसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण का सियासत गरमा गई है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने मोहन सरकार पर निशाना साधा है।

read more : New Tiger Reserve in MP : जल्द ही एमपी में बनेगा 9वां टाइगर रिज़र्व.. कल कूनो में छोड़े गए थे 5 चीते, खुद सीएम ने दी जानकारी 

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के लाइव टेलीकास्ट पर सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि अब कांग्रेस विधायक दल अदालत का दरवाज़ा खटखटाएगी। सिंघार ने ये भी कहा पड़ोसी प्रदेशों की विधानसभा कार्यवाही के लाइव प्रसारण की व्यवस्था है। लोकसभा,राज्यसभा में भी लाइव प्रसारण होता है लेकिन मध्यप्रदेश में नहीं होता।

 ⁠

उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने झूठ को छिपाना चाहती है इसलिए जनता को ये हक नहीं दे रही। उधऱ बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब लाइव प्रसारण क्यों नहीं करवाया गया।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years