Publish Date - February 6, 2025 / 01:22 PM IST,
Updated On - February 6, 2025 / 01:26 PM IST
New Tiger Reserve in MP | Source : ANI
भोपाल। New Tiger Reserve in MP : एमपी श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बंद चीतों में से 5 चीतों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जंगल में छोड़ा। चीता पार्क के बड़े बाड़े में बंद मादा चीता आशा को उसके तीन नर शावकों के साथ जंगल में छोड़ा गया साथ ही मादा चीता धीरा को अलग से जंगल में छोड़ा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कूनो पालपुर के लिए आज का दिन बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो चीतों को छोड़कर जिस अभियान की शुरुआत की थी उसी कड़ी में हमने इन पांच चीतों को अब जंगल में छोड़ा है जिनका दीदार पर्यटक कर सकेंगे।
वहीं आगे सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश, वन्यजीव संरक्षण में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। माधव टाइगर अभयारण्य जल्द ही राज्य का 9वां टाइगर रिज़र्व बनेगा, जिससे चंबल अंचल में वन्यजीवों की समृद्धि बढ़ेगी। कल कूनो में 5 और चीते छोड़े गए हैं। यह गर्व की बात है कि पहले छोड़े गए चीते न केवल शिकार कर रहे हैं, बल्कि कुशलता से जंगल में विचरण कर रहे हैं। प्रकृति और संतुलन की यह अनमोल झलक हमारे प्रदेश में दिख रही है।
मध्यप्रदेश, वन्यजीव संरक्षण में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
माधव टाइगर अभयारण्य जल्द ही राज्य का 9वां टाइगर रिज़र्व बनेगा, जिससे चंबल अंचल में वन्यजीवों की समृद्धि बढ़ेगी।
कल कूनो में 5 और चीते छोड़े गए हैं। यह गर्व की बात है कि पहले छोड़े गए चीते न केवल शिकार कर रहे हैं,… pic.twitter.com/axxyfSYUwY
आपको बताएं कि सीएम मोहन यादव के कूनो नेशनल पार्क में आने से पहले चीतों के कुनबे में 2 शावकों की दस्तक हुई थी। दरअसल, चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है जिसकी सतत निगरानी पार्क प्रबंधन के कर्मचारी अधिकारी कर रहे हैं। वहीं वीरा के दो शावकों सहित कूनो में चीतों की कुल संख्या 26 हो गई है इनमें से 14 शावकों ने भारत में जन्म लिया है।
【Product Dimension】L42 x W28 x H28cm, and the weight is 3.3KG
【Sturdy Structure】A combination of high-quality metal frame and particle board makes this rack more stable and sturdy. The printer stand can easily carry 20kg and has adjustable feet that protect the table or floor from scratching when moving, or adjust the height on an uneven plane to maintain balance
【Powerful Storage】Two-layer design, top can be placed printer/computer. Store books, documents or other office supplies at the bottom, helping you to get rid of cramped office space and create a more comfortable working environment
Preassemble product suitable for home and office
【Multifunctional】This rack can be used as a printer stand, laptop stand, bookshelf, storage stand, etc. Great for your office, bedroom, study, etc. Simple and modern look suitable for any home decor
Perfect material: Choose high-density sheet metal, metal steel frame, and the structure is sturdy and durable.
Rugged and durable: The 3-layer shelf has a load capacity of approximately 45 lbs. It is easy to assemble and provides easy installation instructions and accessories for quick and easy installation.
✅ Elegant & modern appearance - this storage shelf is built with a Z-shaped construction and neat edge banding that makes the double tier stand Look nicer, more elegant and modern. Suitable for your office, bed room, kitchen, study and more
Multi-functional shelf, space-saving storage, suitable for a variety of scenes, living room book room bedroom office, can be used as a printer stand, bookshelf, plant pot rack, storage rack and so on.
Last update on 2025-03-26 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API