New Tiger Reserve in MP : जल्द ही एमपी में बनेगा 9वां टाइगर रिज़र्व.. कल कूनो में छोड़े गए थे 5 चीते, खुद सीएम ने दी जानकारी

New Tiger Reserve in MP : जल्द ही एमपी में बनेगा 9वां टाइगर रिज़र्व.. कल कूनो में छोड़े गए थे 5 चीते, खुद सीएम ने दी जानकारी |

  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 01:26 PM IST

New Tiger Reserve in MP | Source : ANI

भोपाल। New Tiger Reserve in MP : एमपी श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बंद चीतों में से 5 चीतों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जंगल में छोड़ा। चीता पार्क के बड़े बाड़े में बंद मादा चीता आशा को उसके तीन नर शावकों के साथ जंगल में छोड़ा गया साथ ही मादा चीता धीरा को अलग से जंगल में छोड़ा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कूनो पालपुर के लिए आज का दिन बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो चीतों को छोड़कर जिस अभियान की शुरुआत की थी उसी कड़ी में हमने इन पांच चीतों को अब जंगल में छोड़ा है जिनका दीदार पर्यटक कर सकेंगे।

read more : Modi Cabinet Meeting : कल होगी मोदी कैबिनेट की बैठक, नए इनकम टैक्स बिल समेत कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर 

वहीं आगे सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश, वन्यजीव संरक्षण में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। माधव टाइगर अभयारण्य जल्द ही राज्य का 9वां टाइगर रिज़र्व बनेगा, जिससे चंबल अंचल में वन्यजीवों की समृद्धि बढ़ेगी। कल कूनो में 5 और चीते छोड़े गए हैं। यह गर्व की बात है कि पहले छोड़े गए चीते न केवल शिकार कर रहे हैं, बल्कि कुशलता से जंगल में विचरण कर रहे हैं। प्रकृति और संतुलन की यह अनमोल झलक हमारे प्रदेश में दिख रही है।

अब कूनो में कुल 26 चीते

आपको बताएं कि सीएम मोहन यादव के कूनो नेशनल पार्क में आने से पहले चीतों के कुनबे में 2 शावकों की दस्तक हुई थी। दरअसल, चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है जिसकी सतत निगरानी पार्क प्रबंधन के कर्मचारी अधिकारी कर रहे हैं। वहीं वीरा के दो शावकों सहित कूनो में चीतों की कुल संख्या 26 हो गई है इनमें से 14 शावकों ने भारत में जन्म लिया है।

 

SaleBestseller No. 2
THE BESTSELLERS The 929300 Wooden-MDF Printer Stand, Trolley with Wheels with Sturdy Metal Frame, 2-Tier Desktop Storage Organiser for Fax Machine, Scanner, Files, Office Supplies, Black Made in India
  • 【Functional】- Dimension 48x40x35cm with 2 tiers of storage which can offer enough space; load-bearing of the top is 50kg, 15kg for mesh
  • Design】- Arrange scientifically and reasonably home printer, documents, books or microwave oven, bowls, bottles, cans to save space
  • 【High Adaptability】- Can be used in office, study, personal studio, even living room, kitchen as a serving cart or trolley
  • 【High Quality】- The main material is high quality iron and 25mm MDF board with wheels
  • Preassemble product suitable for home and office
SaleBestseller No. 3
THE BESTSELLERS The 929100 Wooden-MDF Printer Stand with Sturdy Metal Frame, 2-Tier Desktop Storage Organiser for Fax Machine, Scanner, Files, Office Supplies - Black Made in India
  • 【Product Dimension】L42 x W28 x H28cm, and the weight is 3.3KG
  • 【Sturdy Structure】A combination of high-quality metal frame and particle board makes this rack more stable and sturdy. The printer stand can easily carry 20kg and has adjustable feet that protect the table or floor from scratching when moving, or adjust the height on an uneven plane to maintain balance
  • 【Powerful Storage】Two-layer design, top can be placed printer/computer. Store books, documents or other office supplies at the bottom, helping you to get rid of cramped office space and create a more comfortable working environment
  • Preassemble product suitable for home and office
  • 【Multifunctional】This rack can be used as a printer stand, laptop stand, bookshelf, storage stand, etc. Great for your office, bedroom, study, etc. Simple and modern look suitable for any home decor
SaleBestseller No. 5
THE BESTSELLERS The 945587 Creative Printer Shelf Microwave Oven Rack Office Desktop Rack 2 Layer Multi-Function Household Storage Rack MDF + Steel Frame (Color : White) Made in India
  • Dimensions: length about 57x depth 37.5x height 38CM, interlayer distance: 36.5CM.
  • Perfect material: Choose high-density sheet metal, metal steel frame, and the structure is sturdy and durable.
  • Rugged and durable: The 3-layer shelf has a load capacity of approximately 45 lbs. It is easy to assemble and provides easy installation instructions and accessories for quick and easy installation.
  • ✅ Elegant & modern appearance - this storage shelf is built with a Z-shaped construction and neat edge banding that makes the double tier stand Look nicer, more elegant and modern. Suitable for your office, bed room, kitchen, study and more
  • Multi-functional shelf, space-saving storage, suitable for a variety of scenes, living room book room bedroom office, can be used as a printer stand, bookshelf, plant pot rack, storage rack and so on.

Last update on 2025-03-26 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

कूनो नेशनल पार्क में कितने चीते छोड़े गए हैं?

कूनो नेशनल पार्क में अब तक 5 नए चीतों को जंगल में छोड़ा गया है, जिनमें एक मादा चीता और उसके तीन नर शावक शामिल हैं।

क्या कूनो में चीतों की संख्या बढ़ी है?

हां, कूनो में अब कुल 26 चीते हो गए हैं, जिनमें से 14 शावकों ने भारत में जन्म लिया है।

मध्य प्रदेश में नया टाइगर रिज़र्व कब बन रहा है?

मध्य प्रदेश का नया टाइगर रिज़र्व, माधव टाइगर अभयारण्य जल्द ही राज्य का 9वां टाइगर रिज़र्व बनेगा, जो वन्यजीव संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

क्या कूनो पार्क में छोड़े गए चीते जंगल में शिकार कर रहे हैं?

हां, कूनो पार्क में छोड़े गए पहले चीतों ने शिकार करना शुरू कर दिया है और जंगल में कुशलता से विचरण कर रहे हैं।

कूनो पार्क में चीते के शावक ने जन्म लिया है, इसकी निगरानी कौन कर रहा है?

कूनो पार्क में चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है, जिनकी निगरानी पार्क प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी कर रहे हैं।