Narmadapuram Kartik Mela: कार्तिक पूर्णिमा पर बांद्रभान मेला बना लाखों श्रद्धालुओं का आकर्षण केंद्र… सुरक्षा इंतजाम में होमगार्ड और एसडीआरएफ की बड़ी तैनाती
बांद्रभान में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित मेला न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ यादगार अनुभव बनाता है।
Narmadapuram Kartik Mela / Image Source: IBC24
- नर्मदापुरम में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित लाखों श्रद्धालुओं वाला पारंपरिक मेला।
- नर्मदा और तवा संगम पर मेला, सुरक्षा के लिए 500+ पुलिस बल तैनात।
- पूजा, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ श्रद्धालुओं के लिए खास अनुभव।
Narmadapuram Kartik Mela: नर्मदापुरम से करीब 7 किलोमीटर दूर बांद्रभान में मध्य प्रदेश के पारंपरिक मेलों में से एक कार्तिक मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किया जाता है। यह मेला नर्मदा और तवा नदी के संगम स्थल पर लगता है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु माता-देवताओं के दर्शन और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए इकट्ठा होते हैं। मेलों में भारी भीड़ को देखते हुए लगभग 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी, होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से मेला देख सकें और किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मेला की तैयारियां
मेलों की तैयारी में स्थानीय प्रशासन के साथ साथ पुलिस और होमगार्ड की टीमें जुटी रहती हैं। आयोजन स्थल को साफ-सुथरा किया जाता है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं। इस मेले में पूजा-अर्चना, भजन, धार्मिक झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। नर्मदा और तवा के संगम का पावन दृश्य और धार्मिक माहौल इसे और भी खास बनाता है। बांद्रभान का कार्तिक मेला न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि ये क्षेत्र की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को भी उजागर करता है। प्रशासन की तैयारियों और सुरक्षा के इंतजामों के साथ ये मेला श्रद्धालुओं के लिए यादगार अनुभव बनाता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- IND W Vs SA W Final: महामुकाबला आज! भारत और साउथ अफ्रीका में कौन बनेगा नया विश्व विजेता? मुंबई की पिच पर होगी महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग
- Baahubali The Epic Released: रिलीज़ के पहले दिन तोड़े सारे रिकॉर्ड! ‘बाहुबली: द एपिक’ ने साउथ सिनेमा के बड़े रिकॉर्ड्स को दी चुनौती… जानें फैंस के रिव्यु
- Elon Musk on Whatsapp: एलन मस्क का बड़ा दावा ‘वॉट्सऐप पढ़ रहा है आपकी हर चैट!’… टक्कर देने आ रहा X Chat, जल्द होगा लॉन्च

Facebook



