Gender Change Case: 6 लाख में जबरन जेंडर चेंज, फिर तांत्रिक क्रिया और ब्लैकमेल, आरोपी शुभम यादव पर युवक ने लगाए सनसनीखेज आरोप
Gender Change Case: 6 लाख में जबरन जेंडर चेंज, फिर तांत्रिक क्रिया और ब्लैकमेल, आरोपी शुभम यादव पर युवक ने लगाए सनसनीखेज आरोप
Gender Change Case | Image Source | IBC24
- नर्मदापुरम में जेंडर चेंज का सनसनीखेज मामला,
- युवक ने लगाया जबरन सर्जरी,
- शुभम यादव पर FIR दर्ज,
नर्मदापुरम: Gender Change Case: नर्मदापुरम के युवक शुभम यादव पर भोपाल के 26 वर्षीय युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि शुभम के दबाव में आकर उसने पिछले वर्ष नवंबर में अपना जेंडर चेंज करवाया। इस प्रक्रिया में लगने वाली छह लाख रुपये की राशि भी उसी ने दी थी।
Gender Change Case: पीड़ित भोपाल का रहने वाला है और उसने शुभम यादव के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज कराई है। अब युवक का आरोप है कि बीते छह महीनों से शुभम उसे लगातार बदनाम करने और धमकाने की कोशिश कर रहा है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज किया था जिसकी जांच अब नर्मदापुरम की कोतवाली पुलिस कर रही है। फरियादी के अनुसार आरोपी ने उसे करीब 18 दिन तक नर्मदापुरम स्थित एक घर में बंधक बनाकर रखा और उस पर तांत्रिक क्रियाएं भी कीं।
Gender Change Case: शिकायत में यह भी बताया गया है कि शुभम उसे लगातार डराकर लाखों रुपये की मांग करता रहा। अब इस पूरे मामले की जांच कोतवाली टीआई सौरभ पांडे कर रहे हैं। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि भोपाल से जीरो पर डायरी नर्मदापुरम कोतवाली भेजी गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Facebook



