Madhya Pradesh News: हादसों का गुरुवार! बस से टकराई अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली, इतने यात्रियों की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के डोलरिया थाना क्षेत्र में आज एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

Madhya Pradesh News: हादसों का गुरुवार! बस से टकराई अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली, इतने यात्रियों की हालत गंभीर

Madhya Pradesh News/ image source: IBC24

Modified Date: December 4, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: December 4, 2025 11:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नर्मदापुरम बस से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली
  • हादसे में करीब 7 यात्री घायल
  • 2 पुलिस कर्मी गंभीर, इलाज जारी

Madhya Pradesh News: नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के डोलरिया थाना क्षेत्र में आज एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

हादसे में करीब सात यात्री घायल हो गए

हादसे में करीब सात यात्री घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

2 पुलिस कर्मी गंभीर, इलाज जारी

Madhya Pradesh News: इस हादसे में दो पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज अस्पताल में जारी है और डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं। अन्य यात्रियों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें भी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

 ⁠

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी

Madhya Pradesh News: पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए बस और ट्रॉली के ड्राइवरों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही सड़क पर यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा और मार्गदर्शन के कड़े इंतजाम किए हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम हादसे के प्रभावित लोगों की मदद में लगी हुई है।

इन्हें भी पढें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।