Raipur News: राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी, इस काम के लिए रोका तो किया ताबड़तोड़ हमला, इससे भी मन नहीं भरा तो…

राजधानी रायपुर के शिवनगर में आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई।

Raipur News: राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी, इस काम के लिए रोका तो किया ताबड़तोड़ हमला, इससे भी मन नहीं भरा तो…

raipur news/image source: IBC24

Modified Date: December 4, 2025 / 11:25 pm IST
Published Date: December 4, 2025 11:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर के शिवनगर में चाकूबाजी
  • नशेड़ी युवकों ने युवक को मारा चाकू
  • मोहल्ले में नशाखोरी करने से मना किया था

Raipur News: रायपुर: राजधानी रायपुर के शिवनगर में आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। स्थानीय मोहल्ले में नशाखोरी कर रहे युवकों को रोकने की कोशिश करने पर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है, जहां नशे में धुत कुछ युवकों ने युवक को पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल युवक को तुरंत AIIMS रायपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

नशेड़ी युवकों ने युवक को मारा चाकू

Raipur News: मोहल्लेवासियों ने बताया कि घायल युवक ने नशेड़ी युवकों को मोहल्ले में शराब और अन्य नशे की गतिविधियों को करने से मना किया था। इसके बाद गुस्साए नशेड़ी युवकों ने उसे पकड़कर चाकू से हमला कर दिया।

 ⁠

चाकू पेट में फंसा छोड़कर फरार हुए नशेड़ी

चाकू पेट में गहरे फंस गया, जिससे गंभीर रक्तस्राव हुआ। तुरंत पड़ोसियों और मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचित किया और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।

घायल युवक की हालत गंभीर, AIIMS में भर्ती

Raipur News: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की निगरानी शुरू कर दी है। आरोपी युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और मोहल्लेवालों के बयान जुटाए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। AIIMS में भर्ती घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।