Saloon Owner Attacked: सैलून संचालक को दूकान से घसीटकर निकाला बाहर, अपने दोस्तों के साथ बदमाश ने मिलकर कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
सैलून संचालक को दूकान से घसीटकर निकाला बाहर..Saloon Owner Attacked: Salon owner was dragged out of the shop, beaten up along with his friends
- नर्मदा सिटी माल के पास स्थित एक सैलून में संचालक की पिटाई,
- मारपीट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल,
- अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी पिटाई,
नर्मदापुरम: Saloon Owner Attacked नर्मदा सिटी माल के पास स्थित एक सैलून में संचालक की पिटाई का मामला सामने आया है। इस मारपीट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चार लड़के सैलून संचालक को दुकान से बाहर खींच कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं।
Saloon Owner Attacked सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस मारपीट की पूरी घटना में आरोपी लड़के सैलून संचालक को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह लड़ाई सैलून संचालक और एक युवक के बीच पहले हुई थी जिसके बाद चार अन्य लड़के मौके पर पहुंचे और सैलून संचालक को जमकर पीट दिया।
Saloon Owner Attacked घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के टीआई सौरभ पांडे ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि इस लड़ाई में दोनों पक्षों के कुल चार लड़कों को चोटें आई हैं। सभी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस लड़ाई के कारणों की जांच कर रही है।

Facebook



