Narmadapuram news: महाविद्यालय के सामने ही युवक ने किया कुछ ऐसा, चढ़ा महिला का पारा, सबके सामने ही जड़ दिया झन्नाटेदार तमाचा

The woman slapped the young man in front of the college महाविद्यालय के सामने ही युवक ने किया कुछ ऐसा, चढ़ा महिला का पारा, सबके सामने ही जड़ दिया झन्नाटेदार तमाचा

  •  
  • Publish Date - February 27, 2023 / 05:34 PM IST,
    Updated On - February 27, 2023 / 05:35 PM IST

This browser does not support the video element.

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के नर्मदामहाविद्यालय के सामने एक महिला इतनी नाराज हुईं की उसके सरेराह एक युवक की पिटाई कर दी। दरसअल नर्मदा कॉलेज में सामने एक महिला और युवक की गाड़िया आपस में टकरा गई। महिला का आरोप था की युवक ने जानबूझकर गाड़ी में टककर मारी जिससे महिला क़ो चोट आई और महिला जमीन पर गिर पड़ी। महिला ने उठते ही सरे राह युवक की थप्पड़ो से पिटाई कर दी। भीड़ लगने पर मौके पर पुलिस पहुंची युवक क़ो कोतवाली थाने लें गई। महिला के द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें