Narmadapuram News: बाघ ने बायसन को लगवाई दौड़, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से वायरल हुआ वीडियों, देखें Video
बाघ ने बायसन को लगवाई दौड़, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से वायरल हुआ वीडियों Video of tiger and bison from Satpura Tiger Reserve went viral
Tiger hunting video from Satpura Tiger Reserve went viral: नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने 31 सेकंड का वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। जंगल सफारी के दौरान अद्भुत नजारे अपने कैमरे में कैद भी किए हैं। जिसे एसटीआर प्रबंधन द्वारा जारी किया गया।
Read more: यात्रियों से भरी ट्रेक्टर- ट्राली पलटी, 29 लोग घायल, 15 लोगों की हालत गंभीर
इस वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि किस तरह बाघ अपने शिकार बायसन की तरफ घात लगाकर धीरे-धीरे उसके नजदीक जाता है, लेकिन बाघ को देख बायसन फुसकार मारते हुए अपनी जान बचाने के लिए वहां से दौड़ लगा देता है। बाघ कुछ दूर तक बायसन का पीछा भी करता है, लेकिन बायसन तेज गति से भागते हुए बाघ की नजरों से ओझल हो जाता है और बाग वही खड़ा रह जाता है।
Read more: पलक झपकते ही उजड़ गया परिवार, मां-बेटे समेत पांच माह की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत
Tiger hunting video from Satpura Tiger Reserve went viral: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि युवा बाघ अपने चरम पर एक बायसन पर हमला करने की कोशिश की। एसटीआर में बाघ बायसन का अक्सर शिकार करते हैं। इसी तरह का एक वीडियो यहां के पर्यटकों को बहा रहा है। इस दृश्य का आनंद लेने में वह सक्षम रहे और उन्होंने एसटीआर के वन्य जीव को परेशान भी नहीं किया। IBC24 से अतुल तिवारी की रिपोर्ट

Facebook



