29 people injured after tractor-trolley overturned on the valley, condition of 15 people critical
नीमच। मनासा थाना अंतर्गत चपलाना गांव के समीप यात्रीयों से भरी ट्रेक्टर- ट्रॉली पलटी खां गयी। घटना में करीब 29 लोग घायल हो गए । घायलों को पहले मनासा सिविल हॉस्पिटल लाया गया। जहां से 15 गंभीर घायलो को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया है। शेष घायलों का मनासा अस्पताल में इलाज जारी है।
दरअसल, ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार सभी लोग मंदसौर जिले के संजीत के समीप गंव सेसडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 35 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी शादी की खरीदारी करने मनासा के कुकड़ेश्वर जा रहे थे। तभी चपलाना गांव के समीप घाटी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए का बोल्ट टूट जाने से ट्रॉली पलटी खा गई और यह दुर्घटना हो गई। IBC24 से विजित राव महादिक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें