‘न इन्होंने सिग्नल देखा, न उन्होंने सिग्नल देखा एक्सीडेंट हो गया रब्बा-रब्बा’ मंत्री जी ने शायराना अंदाज में कसा तंज
Narottam mishra on kamalnath गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व CM कमलनाथ पर शायराना अंदाज में कसा तंज, कही ये बात
HM Mishra's taunt on meeting of opposition parties
Narottam mishra on kamalnath: भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। मंत्री मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ के चुनाव में मेरा क्या कसूर। टैग लाइन देने पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दोनों सत्ता के नशे में चूर है। ना इनका कसूर ना उनका कसूर। ना इन्होंने सिग्नल देखा ना उन्होंने सिग्नल देखा एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा।
Narottam mishra on kamalnath: आगे उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट और कसूर यह था कि कमलनाथ पार्टी को संभाल नहीं पाए। किसान को धोखा दिया यह कसूर था। बेरोजगारी भत्ता देने का वचन देकर पूरा नहीं किया यह कसूर था। संबल योजना बंद कर दी यह कसूर था।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, तीन महीने के एरियर के साथ DA का होगा भुगतान, बढ़कर आएगी सैलेरी
ये भी पढ़ें- बच्चों को चीटिंग कराते नजर आए नकल माफिया, परीक्षा में नकल कराने का वीडियो वायरल

Facebook



